सपा शासन में केवल रमजान में मिलती थी पूरी बिजली, अमित शाह बोले- अब 18 घंटे आपूर्ति
Sharing Is Caring:

बलिया में हैबतपुर में भाजपा की जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा के शासनकाल में सिर्फ चार घंटे बिजली आती थी। हां, रमजान में पूरी बिजली मिलती थी। वोट की ताकत है कि भाजपा सरकार में 18 घंटे बिजली आती है।गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब कट्टे की जगह ब्रह्मोस बनते हैं। बम के गोले बन रहे हैं। यदि युद्ध की नौबत आई तो यूपी के गोले पाकिस्तान को सीधा करने का काम करेंगे। भाजपा सरकार ने बुचड़खाने की जगह गोशाला बनाने का काम किया है। कांग्रेस को पिछड़ा विरोधी बताया। कहा कि उसने कर्नाटक और हैदराबाद में धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण दिया। कहा कि अगले पांच वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर की होगी।गृहमंत्री ने बलिया के साथ सोनभद्र में भी सभा को संबोधित किया। कहा कि सपा के शासन में पूर्वांचल के लोग माफिया और मच्छर से परेशान थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों को खत्म कर दिया। उन्होंने माफिया-अपराधियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया। गृहमंत्री यहीं नहीं रुके। आरोप लगाया कि सपा ने अवैध खनन कराकर आदिवासियों का हक छीना। ऐलान किया यह चुनाव रामभक्तों पर गोली चलवाने और राममंदिर बनवाने वालों के बीच है।

चोपन में रेलवे फुटबॉल मैदान पर एनडीए उम्मीदवार रिंकी कोल और दुद्धी उपचुनाव के प्रत्याशी श्रवण गोंड़ के समर्थन में जनसभा में कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के एटम बम से चिंतित है। दूसरी ओर, मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का सफाया किया। कांग्रेस कहती है कि पीओके मत मांगिए। हम सोनभद्र में कहकर जा रहे हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) हमारा है और हमारा रहेगा। इसे हम लेकर रहेंगे।गृहमंत्री ने कहा कि यूपी की एकमात्र डाला सीमेंट फैक्ट्री के कई श्रमिकों को तत्कालीन मुलायम सरकार ने दो जून, 1991 को गोलियों से भुनवा दिया था। सपा और कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए। दोनों दल गरीब आदिवासियों के पैसे डकार कर चुनाव लड़ने निकले हैं। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, जिला प्रभारी अनिल सिंह ने गृहमंत्री का स्वागत किया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *