कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ जगहों से मामूली बात पर गुस्सा भड़कने और तोड़फोड़-मारपीट की खबरें आई हैं। इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों से अपील की। उन्होंने कहा कि शिव भक्ति के साथ आत्म अनुशासन भी जरूरी है।सीएम ने कहा कि सुगम और सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा राज्य में उचित व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी कोई समस्या न हो। कोई भी पूजा आत्म-अनुशासन के बिना संभव नहीं है।
एएनआई को दिए एक बयान में सीएम योगी ने कहा, ‘श्रावण मास प्रारंभ हो चुका है। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा जगविख्यात है। पूरे देश में और खास तौर पर उत्तर भारत में इस दौरान शिव भक्त महादेव के अनुष्ठान में लीन होकर सभी शिवालयों में जलाभिषेक के साथ अपनी असीम भक्ति का प्रदर्शन करते हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, उनकी सुगम यात्रा के लिए अनेक प्रबंध किए हैं…कोई भी पर्व और त्योहार, कोई भी साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती है…हम देख रहे हैं कि असीम श्रद्धा भाव के साथ विभिन्न समाज के लोग उनकी (कांवड़ यात्रियों की) सेवा में लगे हुए हैं।’
सीएम ने कहा, ‘ मैं सभी श्रद्धालुजनों से विनम्र अनुरोध करूंगा कि हम लोग भी शिव भक्त हैं। महादेव की असीम कृपा हमेशा बनी रही है और महादेव से यही प्रार्थना करते हैं कि उनकी कृपा हमेशा बनी रहे। सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए हमें न केवल अंत:करण से बल्कि बाहरी रूप से भी उस पूरी प्रक्रिया से लीन होना पड़ेगा। शिव बनने के लिए शिव जैसी साधना भी चाहिए। उस प्रकार का आत्मानुशासन भी चाहिए। तब यह कांवड़ यात्रा न केवल श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक के रूप में बल्कि आम जन के व्यापक विश्वास के प्रतीक के तौर पर उभरेगी। जैसा कि हम आज माहौल देख रहे हैं।’