शिक्षात्मक बाल फिल्मों से हजारों छात्रों ने ली जीवन मूल्यों की सीख
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 17 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे 9-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2023) का आठवें दिन आज लगभग 12,000 से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों से प्रेरणा ली। इसके अलावा, बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारी अभिनेत्री सुश्री हिमानी शिवपुरी, वाइसओवर आर्टिस्ट श्री हरीश भिमानी एवं बाल कलाकार अदिति जायसवाल व रूबल जैन ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। फिल्मोत्सव के अन्तर्गत आज प्रदर्शित होने वाली शिक्षात्मक बाल फिल्मों में सिंगापुर टाइम्स, मोन्टू की पलटन, फैमिली डिनर, फीलिंग स्पेशल, सोल सर्चिंग, ज्योति, रेनड्राप लेग्स, द फ्लाइट ऑफ बेनोग, द लास्ट ब्रेक, द मंकी किंग, द मैसेन्जर, न्यू शूज, अम्ब्रेला ओसन, बड़े काम की चीज, आदि बाल फिल्में बच्चों को खूब रास आई।

      बाल फिल्मोत्सव में पधारी अभिनेत्री सुश्री हिमानी शिवपुरी एवं वाइसओवर आर्टिस्ट श्री हरीश भिमानी ने सी.एम.एस. कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों कलाकारों ने एक स्वरे से कहा कि बच्चों के लिए शिक्षात्मक फिल्मों का आज अभाव है, ऐसे में यह फिल्म फेस्टिवल बहुत ही अच्छा प्रयास है। निश्चित रूप से छात्रों के दिल-दिमाग पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और यह आयोजन अपने उद्देश्य में सफल होगा। फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है जो छात्रों को एवं खासकर युवा पीढ़ी को चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास की प्रेरणा दे रहा है।शैक्षिक बाल फिल्मों का यह दौर कल 18 अप्रैल को सम्पन्न हो जायेगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *