विपक्ष मुक्त हो गई संसद? रिकॉर्ड निलंबन के बाद अब दोनों सदनों में अपोजिशन के कुल कितने सांसद
Sharing Is Caring:

मंगलवार को संसद में फिर से अनुशासन का डंडा चला और लोकसभा से 49 सांसद निलंबित हो गए। इसके साथ ही अभी तक दोनों से सदनों से निलंबित होने वाले कुल सांसदों की संख्या 141 हो चुकी है। इसके साथ ही सवाल उठता है कि क्या वास्तव में सदन अब विपक्ष मुक्त हो चुका है?

बता दें कि अभी भी विंटर सेशन में तीन दिन बाकी हैं। इसके अब कोई सत्र चलना नहीं है और अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। आइए जानते हैं अब सदन में विपक्ष के कुल कितने सांसद बचे हैं।

दोनों सदनों में संख्या बहुत कम
अगर लोकसभा की बात करें तो यहां पर भाजपा और सहयोगी दलों के 300 से अधिक सांसद हैं। दूसरी तरफ विपक्ष के पास 100 के करीब ही सांसद निचले सदन में बचे हुए हैं। इसी तरह से उच्च सदन यानी राज्यसभा में भी विपक्ष के पास 100 से कम ही सांसद बच रहे हैं। यहां पर विपक्ष के सांसदों की बात करें तो आंध्र प्रदेश के सत्ताधारी दल वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और उड़ीसा की बीजू जनता दल के सांसद बचे हैं। गौरतलब है कि इन दलों के सांसदों ने अलग-अलग मुद्दों पर भाजपा का समर्थन किया है।

कई बड़े नाम
गौरतलब है कि लोकसभा में आसन की अवमानना को लेकर मंगलवार को 49 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया गया। इससे पहले मौजूदा सत्र में लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसद निलंबित किए गए थे। जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें दानिश अली, प्रतिभा सिंह, दिनेश चंद्र यादव, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, निलंबित सांसदों ने सदन के मकर द्वार के बाहर धरना दिया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version