शनिवार सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री की तारीफ पर कहा कि योगी जी ने सबको जागरूक किया। वह सांसद नहीं बल्कि आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग आते हैं जो आर्टिस्ट के तौर पर मिलते हैं।
लेकिन जिस काम के लिए वह सांसद बनी हैं वह काम कर रही हैं। मोदी जी अभी दो टाइम और प्रधानमंत्री बनें। विपक्ष के लोग जो षड्यंत्र कर रहे हैं कैसे मोदी जी को हटाना है, उससे बचाना है। 2024 में मथुरा से चुनाव लडने पर कहा कि पार्टी जो कहेगी वह करेंगे।
पांच हजार वर्ष बाद मथुरा का योगीजी ने कराया विकास : चौ. लक्ष्मी नारायण
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने कहा कि मोदी-योगी की कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है, उम्र में रामराज्य है, 24 करोड की जनता में भूखा कोई नहीं सोता है योगी जी ने शेर और गाय को एक ही घाट पर पानी पीने की व्यवस्था बनाई है, माफियाराज समाप्त कर दिया गया है। मथुरा के बारे में झूठ नहीं कहूंगा कि भगवान श्रीकृष्ण के 5 हजार वर्ष बाद योगी जी ने मथुरा का विकास किया है। जनसभा को भी पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी सम्बोधित किया। सभा के अंत में महापौर विनोद अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।