विनेश फोगाट को अयोग्‍य ठहराए जाने पर अखिलेश यादव को शक, बोले-जांच से सामने लाई जाए सच्‍चाई ​
Sharing Is Caring:

भारतीय स्‍टार महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस में चल रहे ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद 150 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से डिस्‍क्‍वॉलिफाई हो गई हैं।इसे भारतीय कुश्‍ती के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इधर, देश में इस विषय पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर शक जताते हुए मांग की है कि पूरे मामले में गहराई से जांच की जाए।सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में अखिलेश यादव ने लिखा- ‘विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।’इसके पहले विनेश फोगाट को अयोग्‍य ठहराए जाने की खबर साझा करते हुए भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय ओलंपिक दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगी।
फिर भी विनेश ने रचा है इतिहास
विनेश फोगाट को भले कुछ ग्राम अधिक वजन की वजह से डिस्‍क्‍वॉलिफाई कर दिया गया हो लेकिन मंगलवार को उन्‍होंने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में इतिहास रच दिया था। पहली बार किसी भारतीय महिला पहलवान ने फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर दिया था। विनेश की इस उपलब्‍धि‍ पर मंगलवार को देश भर में खुशी का माहौल था लेकिन बुधवार को उन्‍हें अयोग्‍य ठहराए जाने की खबर ने सबको मायूस कर दिया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *