वाराणसी-बरेली समेत आठ ट्रेनें दो दिन के लिए निरस्त, यहां देखें लिस्ट और शेड्यूल
Sharing Is Caring:

बरेली मंडल के रोजा यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते ट्रेनों का संचालन कई दिनों से प्रभावित है। मंगलवार को भी अप-डाउन की 20 से अधिक ट्रेनें, कई लेट आई। जिससे यात्री परेशान रहे। आज और कल बुधवार और गुरुवार को भी त्रिवेणी, वाराणसी-बरेली समेत आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी।दो से सात अगस्त तक करीब 40 ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा।मंगलवार को बरेली जंक्शन से गुजरने वाली (15076) शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, (15044) काठगोदाम लखनऊ, (15119) देहरादून जनता, (15020) वाराणसी जनता, (15211) अमृतसर जननायक, (15212) दरभंगा जननायक, (14241) सहारनपुर नौचंदी, (14242) प्रायगराज नौचंदी और (15623) कामाख्या भगत की कोठी, (04379) रोजा बरेली पैसेंजर, (04380) बरेली-रोजा आदि ट्रेनें मंगलवार को निरस्त रहीं।

दो दिनों तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
(15909) अवध असम एक्सप्रेस, (15074) टनकपुर- सिंगरौली त्रिवेणी, (15127) काशी विश्वनाथ, (14235) वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, (15904) चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, (15011) लखनऊ चंडीगढ़ एक्स.. (15653) अमरनाथ एक्सप्रेस का संचालन बुधवार से निरस्त रहेगा। गुरुवार को (14236) बरेली-वाराणसी, (14307) प्रयागराज- बरेली, (14308) बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, (15073) सिंगरौली टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस, (15128) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, (15910) अवध असम एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहेगा।

चार ट्रेनों में एक अगस्त से लगेंगे अतिरिक्त कोच
मुरादाबाद। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार-बीकानेर समेत तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे। तीन अगस्त से 31 अगस्त तक ट्रेनें अतिरिक्त कोचों के साथ चलेंगी। न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस-उदयपुर सिटी (19601-02) तीन से 31 अगस्त तक ट्रेन में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगा। इसी तरह बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस 14717-18 में 2 अगस्त से 31 अगस्त तक एक थर्ड एसी और स्लीपर समेत दो कोच और ट्रेन बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14887-88) में एक अगस्त से 31 अगस्त तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा। ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन दो अगस्त से एक सितंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ चलेगी।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *