बिहार के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला शनिवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे। उन्होंनें कहा कि वह लालू प्रसाद यादव से आरजेडी का सिंबल लेने आए हैं। बताया जा रहा है कि वैशाली लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर उनकी पत्नी अनु शुक्ला चुनाव लड़ने जा रहे हैं।मुन्ना शुक्ला बीते कई दिनों से लालू परिवार से संपर्क में हैं। पहले से ही चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है। मुन्ना शुक्ला बिहार के मंत्री रहे बृज बिहार की हत्या के आरोप में सजा काट चुके हैं। डीएम जी कृष्णैय्या हत्याकांड में भी उन्हें जेल हुई थी।
मुन्ना शुक्ला के खिलाफ बिहार के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उनपर जेल के अंदर आर्केस्ट्रा कराने का आरोप भी लगा था। मुन्ना शुक्ला मुख्य रूप से लालगंज के रहने वाले हैं। 90 के दशक में मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत आसपास के जिलों में मुन्ना शुक्ला की तूती बोलती थी।मुन्ना शुक्ला लालू यादव और नीतीश कुमार, दोनों के करीबी रहे हैं। वे आरजेडी और जेडीयू से विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा जेडीयू के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। अब वह अपनी पत्नी अनु शुक्ला को वैशाली से चुनावी मैदान में उतारने जा रहे हैं। अनु शुक्ला को टिकट मिलने पर वैशाली में मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा। उनकी टक्कर लोजपा रामविलास की प्रत्याशी वीणा देवी से होगी। वीणा अभी वैशाली से सांसद हैं। शनिवार को लोजपा रामविलास ने उन्हें कैंडिडेट घोषित भी कर दिया। वहीं, मुन्ना शुक्ला का क्षेत्र में खुद का वोटबैंक भी है। आरजेडी के साथ आ जाने से वैशाली में अनु शुक्ला का वीणा देवी से कांटे का मुकाबला हो सकता है।