लखनऊ में केनरा बैंक की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
Sharing Is Caring:

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में केनरा बैंक के ऊपर स्थित पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। आग की लपटों को देखकर कुछ लोगों ने छत से छलांग लगा दी। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने अंदर से 30 लोगों को बाहर निकाला है।जबकि 3 लोग धुएं से बेसुध हो गए। जिन्हें आनन-फानन में सिविल अस्पताल भेज गया है।आग की सूचना मिलने पर आला अधिकारियों के साथ डीएम सूर्य पाल गंगवार भी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि किसी कारणवश केनरा बैंक की बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस में आग लग गई। जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। जबकि अंदर जितने लोग भी फंसे थे उन्हें सकुशल बाहर निकाला गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *