लखनऊ जन विकास महासभा एवं डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ योग शिविर
Sharing Is Caring:
FacebookWhatsAppTwitterTelegramPinterestEmailGmailShare

लखनऊ :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय के छात्रों एवं स्टाफ तथा लखनऊ जन विकास महासभा के योग साधकों द्वारा दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का सफल संचालन आज प्रातः काल 8:00 बजे शुरू हुआ जिसके अंतर्गत डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के द्वारा राजाजीपुरम से आए हुए योग गुरु परम आदरणीय श्री अंशु श्रीवास्तव जी एवं अलीगंज से आए हुए योग गुरु श्री तेज सिंह जी ने तथा डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय * के कुलपति आदरणीय श्री जे पी पांडे जी, प्रति कुलपति प्रोफेसर राजीव कुमार, रजिस्ट्रार श्रीमती रीना सिंह जी, वित्त अधिकारी श्री सुशील कुमार गुप्ता,  प्रोफेसर ओ पी सिंह डीन एस डब्लू, व अन्य अधिकारियो सहित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया गया* उपरोक्त अवसर पर A K T U विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, कर्मचारी, छात्र एवं जानकीपुरम विस्तार के आम नागरिक भी उपस्थित रहे, *जिसके* अंतर्गत अनुलोम विलोम, कपाल भारती, मंडूक आसान, ताण आसन, धनुर आसन, बटरफ्लाई के साथ ही साथ अन्य कई आसन*उपयोगी  योग *कराए जाने के साथ ही योग गुरु के माध्यम से प्रत्येक उपस्थित योग साधकों को एवं विश्वविद्यालय के छात्रों तथा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम स्टाफ के सभी सदस्यों को भी योग का प्रशिक्षण दिया गया । 

इसी के साथ ही साथ लखनऊ जन विकास महासभा के योग गुरु श्री विजयकांत श्रीवास्तव जी ने भी योग साधकों को गुरु मंत्र दिया कि यदि योग का पूरा लाभ हम सभी को उठाना है तो वह मन और विचार को शरीर के साथ ही जोड़कर ही योगासन करें तभी योग का पूरा फायदा मिलेगा अन्यथा नहीं उपरोक्त अवसर पर लखनऊ जन विकास महासभा के अध्यक्ष श्री एस के वाजपेई जी, संयोजक श्री पंकज तिवारी जी, संरक्षक श्री अरविंद नाथ मिश्रा जी, योग संरक्षक श्री संतोष तिवारी जी, महामंत्री पंडित श्री राम तिवारी जी, कोषाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी, वरिष्ठ योग साधक श्री कपिल गुप्ता जी, श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता जी, श्री आर पी गुप्ता जी, श्रीमती पियूष गुप्ता जी, श्री डी सी गुप्ता जी, श्रीमती रानी गुप्ता,श्रीमती प्रेमा भारती जी, श्रीमती दिशा तिवारी जी, श्री अरविंद गुप्ता जी, श्री नरेंद्र तिवारी जी, श्री रामस्वरूप जी, श्रीमती ममता श्रीवास्तव जी, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव जी, श्री संजीव श्रीवास्तव, श्रीमती तूलिका त्रिवेदी, श्रीमती नूपुर अग्रवाल, श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव जी, श्री राकेश सोनकर जी, श्रीमती राखी वाजपेई जी, श्रीमती सावित्री देवी जी, श्री शैलेश शुक्ला जी, श्री बरनवाल जी, श्रीमती गीता यादव जी , डॉ संगीता सोनी जी , डॉ एम एस यादव जी , श्री मनोज गुप्ता जी, श्री सुजीत यादव जी , श्री राम मिलन सिंह जी , श्री सौरभ जी , श्रीमती सुषमा बरनवाल जी, श्री विपिन गुप्ता जी , श्री आर पी गौतम जी , श्री नितिन गुप्ता जी , श्रीमती माया विश्वकर्मा जी , श्रीमती सरिता त्रिपाठी जी , मास्टर शुभ तिवारी, मास्टर कौशिक कुमार गुप्ता, मास्टर अभिजीत यादव, मास्टर दिवेश यादव, मास्टर सुदक्ष यादव, मास्टर  कान्हा सेठ, एवं कुमारी अर्पिता गुप्ता आदि भी अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर में उपस्थित रहे लखनऊ जन विकास महासभा योग प्रकोष्ठ के संरक्षक श्री संतोष तिवारी जी ने बताया कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने *पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का सफल संचालन जानकीपुरम विस्तार के क्षेत्र में रहने वाली आम जनता के लिए योग शिविर चलाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।  जिसके अंतर्गत दूर-दराज से आए हुए योग साधकों एवं विश्वविद्यालय के छात्रों को योग प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को योग के प्रति प्रेरित करने के लिए भी योग गुरु द्वारा बताया गया एवं अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर के समापन के पश्चात प्रत्येक योग साधकों को स्वा अल्पाहार का वितरण भी डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया  उपरोक्त अवसर पर लखनऊ जन विकास महासभा के अध्यक्ष श्री एस के वाजपेई जी ने उपरोक्त सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के कुलपति एवम सचिव को धन्यवाद देने के साथ ही साथ उनके समस्त स्टाफ का आभार प्रकट किया । 

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version