आज कल युवाओं को रील का खुमार छाया हुआ है। वह वीडियो बनाने के पीछे इस कदर पागल हुए हैं कि बिना जान की परवाह किए कही भी वीडियो बनाने लग रहे हैं। यूपी के आगरा से भी अब ऐसा ही वीडियो सामने आया है।
जहां कुछ युवक यूपी पुलिस का स्टिकर लगी स्कॉर्पियो से लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रंगबाजी करते हुए रील बनाई है। इस दौरान उन्होंने सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर हाइवे भी ब्लॉक कर दिया। उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं रही कि राहगीरों को इससे कितनी दिक्कत होगी।
शहर-गांव की गली-मुहल्लों के बाद अब युवक हाइवे और एक्सप्रेसवे पर रील बना रहे हैं। नया मामला आगरा से सामने आया है। जहां कुछ युवकों द्वारा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो से स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इन गाड़ियों पर यूपी पुलिस का स्टिकर लगा हुआ है। वहीं शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। वायरल वीडियो में युवक तेज रफ्तार से गाड़ी के साथ स्टंटबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं गाड़ियों को रोड पर कतार से लगाकर युवक अलग-अलग पोज देते हुए रील और फोटो खिंचवाई।
यूपी पुलिस ने लिया एक्शन
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बनाए गए वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। वहीं वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसीपी फतेहाबाद ने बताया कि हाइवे और एक्सप्रेसवे से लगने वाले थानों को निर्देश दिया गया है कि इन गाड़ियों के बारे में पता करने का साथ एक्शन लें। साथ ही युवकों पर सुसंगित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।