रोहित शर्मा की पत्नी रितिका के कमेंट ने बढ़ाई हलचल- क्या ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे भारतीय कप्तान?
Sharing Is Caring:

अगले कुछ घंटों की बात है और टीम इंडिया अपनी अगली चुनौती का सामना करने के लिए रवाना हो जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में ही टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद फजीहत का सामना कर रही भारतीय टीम का अगला स्टेशन है ऑस्ट्रेलिया, जहां उसे 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है.

इस सीरीज से पहले लगातार ये सवाल बना हुआ है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं? रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते उनके पहले टेस्ट में खेलने की संभावना कम है. अब रोहित की पत्नी रितिका सजदेह के एक ऑनलाइन पोस्ट पर ऐसा कमेंट किया है, जिससे ये संकेत मिलने लगे हैं कि शायद कप्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया न जाएं.

ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया 10 और 11 नवंबर को दो अलग-अलग ग्रुप में रवाना होगी. सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है और इसमें ही रोहित के खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बताया था कि वो सही से नहीं जानते कि पहले टेस्ट खेल भी पाएंगे या नहीं.

रितिका ने किया कमेंट

बच्चे के जन्म के चलते रोहित के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाने की संभावना को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर एरॉन फिंच ने भारतयी कप्तान का समर्थन किया. उन्होंने एक टीवी शो के दौरान कहा कि ऐसे वक्त में परिवार के साथ रहना बेहद जरूरी है. फिंच के इसी बयान पर अब रोहित की पत्नी रितिका ने अपना रिएक्शन दिया है. इंस्टाग्राम पर एक पत्रकार ने फिंच का ये बयान पोस्ट किया, जिस पर रितिका ने कमेंट करते हुए फिंच को उनके बयान के लिए सलाम किया. रितिका ने कमेंट में ‘सैल्यूट’ इमोजी पोस्ट किया और फिंच को टैग किया.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *