राहुल गांधी का माइक किया गया बंद? कांग्रेस के आरोप पर स्पीकर ओम बिरला बोले- यहां कोई बटन नहीं
Sharing Is Caring:

कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन और बीजेपी की लीडरशिप वाले एनडीए के बीच शुक्रवार को संसद में टकराव नजर आया। कांग्रेस की ओर से मांग की गई कि सभी विधायी कार्य स्थगित किए जाएं और NEET विवाद पर चर्चा हो।विपक्ष अपनी इस मांग को लगातार जोरशोर से उठाता रहा। हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। इस बीच, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ।दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश में लगातार हो रहे पेपरलीक से नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने दावा किया कि सबसे ज्यादा पेपरलीक के मामले हरियाणा में देखें गए हैं। हुड्डा ने कहा, ‘NEET परीक्षा में पेपरलीक हुआ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं। हम इसपर चर्चा लेकर आए थे और जब सदन में इसे उठाया गया तो माइक को बंद किया गया।’ उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के नेता का माइक बंद किया जाएगा तो विपक्ष के अन्य सांसदों में रोष होगा। ऐसा ही सदन में हुआ… हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा की जाए।’

‘मैं कोई माइक नहीं बंद करता।’
कांग्रेस ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर माइक ऑफ कर आवाज दबाने का आरोप लगाया। दरअसल, ओम बिरला ने विपक्ष से कहा कि वो राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान अपनी बात कहें, अभी जो कहेंगे वो रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। बिरला पर इसी दौरान पीछे से बोल रहे सांसदों ने माइक बंद कर देने के आरोप लगाए। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो पहले भी कह चुके हैं कि ‘मैं कोई माइक नहीं बंद करता। यहां पर कोई बटन नहीं होता है।’ उन्होंने कहा कि ये पहले ही बताया गया था कि स्थगन प्रस्ताव और शून्यकाल, राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान नहीं चलेंगे।

सदन में राहुल गांधी ने क्या कहा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितता से जुड़े मामले पर संसद में चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि विपक्ष युवाओं से जुड़े इस विषय पर सम्मानजनक तरीके से चर्चा करना चाहता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि संसद से यह संदेश जाना चाहिए कि देश की सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों के हितों की बात कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हिंदुस्तान के छात्रों से कहना चाहता हूं कि यह आपका मुद्दा है, विपक्षी गठबंधन को लगता है कि आज सबसे जरूरी बात आपकी है क्योंकि आप हिंदुस्तान के भविष्य हैं। आज इस पर चर्चा हो और फिर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो।’

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version