कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बातचीत के दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा।उन्होंने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हर धर्म की इज्जत करनी चाहिए। आप किसी धर्म को मानें या ना मानें। एक-दूसरे के धर्म की इज्जत करना जरूरी है। भारत पूरी दुनिया में इसी बात को लेकर जाना जाता है। आज दुनियाभर के अखबार प्रधानमंत्री की कार्यशैली की आलोचना कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा, “विश्व के अखबार आज हमारे लोकतंत्र को कमजोर बता रहे हैं। अमेरिका के फॉरेन अफेयर्स तक कह रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।“उन्होंने कहा कि जब हम एक-दूसरे के धर्म की इज्जत नहीं करेंगे तो ऐसी ही स्थिति पैदा होगी।इस बीच, उन्होंने केजरीवाल को जान से मारने के पोस्टर लगाने वाले शख्स को लेकर कहा कि ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। लोकतंत्र में ऐसे किसी भी व्यक्ति की कोई गुंजाइश नहीं है, जो कानून अपने हाथ में ले। किसी को मारने की धमकी देना, अपराध है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।“इसके अलावा, कांग्रेस प्रवक्ता ने एलजी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखी गई चिट्ठी के संदर्भ में भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “अब मामला अदालत में है, कोर्ट फैसला करेगी। एलजी कौन होते हैं इस मामले में सफाई मांगने वाले। इस मामले में अगर अदालत केजरीवाल को बुलाती है तो बुलाएगी और उनका बयान दर्ज करेगी। इसके बाद सच्चाई देश के सामने आएगी।“इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता ने चुनावी नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूरा देश कह रहा है कि चार जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। इसमें कहीं कोई शक नहीं है। भारत के लोगों को उनके पसंद की नई सरकार मिलने वाली है।