सोमवार को कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करने रायबरेली पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। महंगाई को मुद्दा उठाते हुए अखिलेश यादव केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी जमकर घेरा।
उन्होंने कहा, सिलेंडर लेकर चलने वाली सांसद कहां हैं? वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने पुलिस अफसरों संग बैठक करके निकाय चुनाव की अधिसूचना का रुख साफ कर दिया। आयोग ने कहा, आरक्षण की अंतिम सूचना मिलते ही निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।