श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की भवन निर्माण समिति की दूसरे दिन की समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा राम मंदिर से जुड़ी परियोजनाओं की कार्यदाई संस्थाओं के अभियंताओं के साथ संयुक्त बैठक की।
इस बैठक में मकर संक्रांति के बाद प्रस्तावित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान समिति चेयरमैन मिश्र ने अपने सुझावों के साथ जिला प्रशासन से व्यवस्थाओं की भी अपेक्षा की। इस बारे में जिलाधिकारी नीतीश कुमार से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रमुख रूप से सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विषय में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की दृष्टि से वाहनों की पार्किंग के लिए पंचकोसी व 14 कोसी परिक्रमा पथ पर स्थल चयनित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थल के करीब 35 एकड़ भूमि उदया चौराहे से आगे महताब बाग एरिया में स्थान चिह्नित किया गया है जो कि 14 कोसी व पंचकोसी दोनों ही परिक्रमा पथ को जोड़ता है। जिलाधिकारी श्री कुमार के अनुसार बैठक में यह भी तय किया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिदिन आने वाले करीब तीन लाख श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त उनकी चिकित्सा एवं भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।