पीएम नरेन्द्र मोदी अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन करने के तीन दिन बाद 25 जनवरी को अलीगढ़ से यूपी को अरबों की सौगात देंगे। पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारी में पुलिस-प्रशासनिक महकमा जुट गया है।
सोमवार को तालनागरी में जनसभा स्थल, हैलीपेड स्थल के लिए डीएम, एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारियों के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस स्थल को ही जनसभा के लिए फाइनल किए जाने पर सहमति बनी है। हालांकि अभी तक शासन स्तर से मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
पीएम मोदी अलीगढ़ में 25 जनवरी को यूपी के 35 जिलों की रैली को संबोधित करने वाले हैं। भाजपा के दृष्टिगत इस रैली में ब्रजप्रांत व पश्चिमी प्रांत के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम इन जिलों के विकास कार्यों का लोर्कापण व शिलान्यास करने के साथ ही नई सौगात दिए जाने की भी घोषणा कर सकते हैं। जो जिले इस रैली में शामिल होने हैं, उनमें अलीगढ़, आगरा, बरेली मंडल के अलावा गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर आदि जनपद शामिल हैं।
पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सोमवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी संजीव सुमन,एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम आदि अफसरों के अलावा भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा व अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रस्तावित जनसभा स्थल रामघाट रोड स्थित ताला नगरी, भुकरावली जीटी रोड आदि का निरीक्षण करने पहुंचे।
अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों ने जनसभा एवं हैलीपैड स्थल, मंच एवं हैलीपेड के आस-पास की जाने वाली सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से रखने को लेकर तैयारियां करने के भी दिशा-निर्देश दिए हैं।
आगरा विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल बनाए गए रैली प्रभारी
25 को पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्रभारी आगरा विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल को बनाया गया है। वह मंगलवार को अलीगढ़ आएंगे। बता दें कि पूर्व में भी आगरा उत्तर से विधायक को पीएम, सीएम की रैलियों का प्रभारी बनाया जा चुका है।
आज सर्किट हाउस में होगी व्यवस्था बैठक
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था बैठक सर्किट हाउस में 11 बजे से होनी है। बैठक में ब्रजप्रांत अध्यक्ष दुर्विजय सिंह, रैली प्रभारी आगरा उत्तर विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।
नव मतदाताओं की सूची हो रही तैयार
पीएम 25 को मतदाता दिवस होने के चलते नव मतदाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इन सम्मेलनों का आयोजन देशभर में पांच हजार स्थानों पर होगा। पीएम अलीगढ़ में होने वाले कार्यक्रम के जरिए ही ऑनलाइन सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। इसके लिए अलीगढ़ जनपद में भी नव मतदाताओं की सूची तैयार हो रही है।
माना जा रहा है कि चुनिंदा नव मतदाताओं को पीएम मंच पर बुलाकर सम्मानित भी कर सकते हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा के अनुसार पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए तालानगरी स्थित ग्राउंड को ही तय किया जा रहा है। मंगलवार को होने वाली व्यवस्था बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।