हलाल सर्टिफिकेशन के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया है। सीएम योगी ने 25 नवंबर को मांस रहित दिवस घोषित करने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने जारी आदेश में कहा है कि यूपी में महापुरुषों की जयंती पर स्लाटर आउस और मांस की दुकानें बंद रहेंगी।
सीएम योगी के इस आदेश का सिंधी समाज ने आभार जताया है।
विशेष सचिव धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सीएम योगी के आदेश के बाद प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीएम और नगर आयुक्त को लेटर भेज दिया है। अफसरों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 25 नवंबर को साधु टीएल वासवानी की जयंती है। इसको देखते हुए मांस की दुकानें और स्लाटर हाउस को बंद रखा जाएगा। आदेश में कहा गया है कि महावीर जयंत, बुद्ध जयंती गांधी जयंत और शिवरात्रि के महापर्व की तरह अब 25 नवंबर को भी मांस की दुकानें और स्लाटर हाउस बंद रहेंगे। सीएम योगी सभी नगर निकायों में स्थित स्लाटर आउस और मांस की दुकानें को बंद रखने के लिए अफसरों को कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया है।