योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए मऊ में सपा मीडिया सेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा कैबिनेट मंत्री के भाई की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। सपा मीडिया सेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है।प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा के भाई अरुण कुमार शर्मा ने सरायलखंसी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल की तरफ से सपा नेताओं की शह पर कैबिनेट मंत्री के साथ पूरे परिवार को बदनाम करने की लगातार कोशिश हो रही है। सपा मीडिया सेल के एक्स हैंडल पर कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और उनके पूरे परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है।दावा किया कि सपा मीडिया सेल के एक्स हैंडल पर लगाए गए सभी आरोप तथ्यहीन, झूठ और आपत्तिजनक हैं। विशेष रूप से परिवार को बीच में लाकर, अनर्गल आरोप लगाकर कैबिनेट मंत्री एके शर्मा समेत पूरे परिवार की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस पोस्ट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है।कैबिनेट मंत्री के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सरायलखंसी थाने में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 221, 352, 353 और सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम (आईटीएक्ट) की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुट गई है।वहीं, सपा मीडिया प्रकोष्ठ ने प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट में पूछा कि मंत्री के भ्रष्टाचार को लेकर जो कुछ कहा जा रहा है क्या उन खबरों में सच्चाई है? मीडिया प्रकोष्ठ ने सोमवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ”मंत्री महोदय ने अपने भाई के जरिये प्राथमिकी दर्ज करवाकर खुद यह साबित कर दिया कि उनके भ्रष्टाचार के संदर्भ में जो खबरें हैं, वह सत्य हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अंदरूनी हलकों में भी मंत्री महोदय के परिवारवाद/भ्रष्टाचार संबंधी चर्चाओं का बाजार गर्म है। ”अंदर की जो बातें” आ रही हैं उन्हें मंत्री महोदय ने सत्यापित कर दिया है।”इसने यह भी लिखा, ”मंत्री महोदय ज्यादा विचलित हैं। अभी उनका विचलन और बढ़ेगा जब भ्रष्टाचार की पोल पट्टी और खुलेगी, जमकर खुलेगी तथा जोरदार खुलेगी।”पोस्ट में मंत्री के शहरी विकास एवं बिजली विभाग से संबंधित खबरों का भी हवाला दिया गया है तथा संबंधित अखबारों की कतरनें भी संलग्न की गई हैं। ये पोस्ट सफाई, कूड़ा, बिजली और अन्य समस्याओं से संबंधित हैं।एक्स पर एक अक्टूबर से ही शहरी विकास और बिजली विभाग से जुड़े मुद्दों को लेकर सपा और शर्मा के बीच तीखे संवाद पोस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन पांच अक्टूबर को शर्मा के कार्यालय और सपा मीडिया प्रकोष्ठ के बीच अशोभनीय संवाद ने सारी हदें पार कर दी थीं।सपा मीडिया प्रकोष्ठ ने मंत्री को सलाह देते हुए पोस्ट किया, ”मंत्री जी, अपने कार्यालय को समझाइए और थोड़ा व्यवहार ठीक कीजिए, आपको आज का समय दिया जा रहा है।”सपा मीडिया प्रकोष्ठ ने अखबार में प्रकाशित सफाई कर्मचारियों से जुड़ी एक खबर को इसी पोस्ट में साझा करते हुए अपमानजनक संदेश का इस्तेमाल किया।