यूपी सिपाही भर्ती में अब सभी वर्गों को उम्र सीमा में तीन साल की छूट
Sharing Is Caring:

यूपी में सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिल गई है। योगी सरकार ने सभी वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल की छूट दे दी है। अब जनरल और EWS वर्गों के अभ्यर्थियों को भी अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी।

अभी इनके लिए उम्र सीमा 22 साल थी जो 25 साल हो जाएगी। इस बारे में योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है। यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। 27 दिसंबर से uppbpb.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के युवा मांग कर रहे थे कि उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाए। इस पर फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती के लिए आयु सीमा तीन वर्ष बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा -‘युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है।’

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि चूंकि कोरोना काल में लाखों युवाओं ने तैयारियां की थीं। उस वक्त भर्ती प्रक्रिया बंद थी लिहाजा ऐसे युवाओं को मौका देने के लिए यह फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय बलों में हुई भर्ती में भी आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है।
दरअसल, प्रदेश के युवा सोशल मीडिया से लेकर सभी मोर्चों पर लगातार मांग कर रहे थे कि उन्हें दो या तीन साल आयु सीमा में छूट दी जाए। इस संबंध में बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया 23 दिसंबर को शुरू की थी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर से आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। बोर्ड ने शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 तय की है। ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की वेबसाइट (https://uppbpb.gov.in) पर की जानी है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version