यूपी में खुला नौकरी का पिटारा, इस जिले में 14 जुलाई से शुरू हो रही है अग्निवीर भर्ती
Sharing Is Caring:

आगरा के सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 जुलाई से एक अगस्त तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश के 12 जिलों आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी व मथुरा के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

रैली में इसी वर्ष अप्रैल में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले युवा भाग लेंगे। इसमें करीब 15 हजार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। भर्ती तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में सेना भर्ती कार्यालय, आगरा के सभी 12 जिलों के अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) श्रेणी के युवा शामिल होंगे।

दूसरे चरण में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक की केंद्रीय श्रेणी के युवा आएंगे। तीसरा चरण सिपाही फार्मा की श्रेणी के लिए आयोजित होगा। इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के उम्मीदवार सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक व सिपाही फार्मा श्रेणी के लिए आयोजित रैली में हिस्सा लेंगे। इन सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड में दर्ज दिन और निर्धारित समय पर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा कैंट में रिपोर्ट करना होगा।

सभी 12 जिलों के लिए भर्ती रैली का कार्यक्रम

  • 14 जुलाई – अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं व 8वीं पास)
  • 15 जुलाई – अग्निवीर कार्यालय सहायक व अग्निवीर तकनीकी

जिले वार अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी का भर्ती कार्यक्रम

  • 16 जुलाई – हाथरस व झांसी
  • 17 जुलाई – ललितपुर, मैनपुरी व जालौन
  • 18 जुलाई – इटावा, फिरोजाबाद व कासगंज
  • 19 जुलाई – अलीगढ़
  • 20 जुलाई – एटा व मथुरा (छाता और गोवर्धन तहसील)
  • 21 जुलाई – मथुरा (मथुरा, महावन व मट तहसील)
  • 22 जुलाई – आगरा (एत्मादपुर, किरौली व फतेहाबाद तहसील)
  • 23 जुलाई – आगरा (आगरा, बाह और खेरागढ़ तहसील)
  • 24 व 25 जुलाई – चिकित्सा और अंतिम दस्तावेज के लिए आरक्षित

यूपी व उत्तराखंड के लिए सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक का भर्ती कार्यक्रम

  • 27 जुलाई्र- सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक श्रेणी की भर्ती
  • 28 व 29 जुलाई – सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक का मेडिकल

यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा की श्रेणी की भर्ती का कार्यक्रम

  • 30 जुलाई – सिपाही फार्मा की श्रेणी के लिए भर्ती
  • 31 जुलाई व एक अगस्त – सिपाही फार्मा के मेडिकल, सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा के अंतिम दस्तावेजीकरण के लिए आरक्षित।
Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version