यूपी बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत, भीड़ कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
Sharing Is Caring:

गर्मी के मौसम में रेल यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। यह रेल गाड़ियां चंडीगढ़ से गोरखपुर, भटिंडा से वाराणसी सिटी और आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी सिटी के बीच चलाई जाएंगी।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ और गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 27 अप्रैल से छह जून के बीच हर गुरुवार को चंडीगढ़ से चलेगी और इस अवधि के बीच इसके कुल दस फेरे होंगे। जबकि, गोरखपुर से यही ट्रेन 28 अप्रैल ले 30 जून के बीच हर शुक्रवार को चंडीगढ़ चलेगी और उपरोक्त अवधि में कुल दस फेरे लगाएगी।

वहीं, भटिंडा से विशेष ट्रेन 23 अप्रैल से 14 मई के बूीच हर रविवार और बुधवार को चलेगी और इस अवधि के दौरान कुल सात फेरे लगाएगी। जबकि, वाराणसी से यह ट्रेन 24 अप्रैल से 15 मई के बीच हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी और कुल मिलाकर सात फेरे लगाएगी। दूसरी ओर, आनंद विहार टर्मिनल से विशेष ट्रेन 23 अप्रैल से 24 मई के बीच हर शुक्रवार और रविवार को प्रस्थान करेगी और कुल सात फेरे लगाएगी। जबकि, वापसी में यह ट्रेन 24 अप्रैल से 15 मई के बीच की अवधि में हर शनिवार और सोमवार को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी और कुल सात फेरे लगाएगी।

रेलवे ने आनंद विहार से दानापुर के बीच भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये विशेष रेलगाड़ियां यात्रियों की सुविधा और भीड़ को कम करने के लिए चलाई जाएंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर के बीच साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। यह गाड़ी 23 अप्रैल से 25 जून के बीच हर रविवार को दानापुर से सुबह 7.30 बजे चलकर रात 12.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक हर सोमवार को आनंद विहार से सुबह 5 बजे दानापुर के लिए रवाना होगी। यह रात 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 10-10 फेरे लगाएगी।

इस बीच मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रतलाम-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में रविवार को सुबह आग लग गई। यह हादसा पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में रतलाम-इंदौर रेल लाइन के प्रीतम नगर स्टेशन पर सुबह के वक्त करीब सात बजे हुई। रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर स्टेशन पर डेमू ट्रेन के ड्रायविंग मोटर कोच ने आग पकड़ ली। सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया गया। मालूम हो कि डेमू ट्रेन में इंजन बोगियों के बीच में लगा रहता था। अच्छी बात यह रही कि इससे रेल यातायात पर असर नहीं पड़ा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *