कंगना रनौत सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी फिल्म ‘तेजस’ शुक्रवार (27 अक्टूबर) के दिन रिलीज होने वाली है। वह अपनी अपकमिंग फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में प्रमोशन के दौरान कंगना भड़क गईं।
कंगना ने कहा, ‘मैं लोगों को कभी भी धर्म के चश्मे से नहीं देखती हूं। मेरे लिए सिर्फ दो तरह के लोग होते हैं- देशभक्त और देशद्रोही। मैं ऐसे बहुत सारे हिंदुओं को जानती हूं जो इतने गिरे हुए हैं, इतने नीच हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। मैं बहुत सारे मुसलमानों को भी जानती हूं जो यहां का खाकर यहीं से गद्दारी करते हैं।’
कंगना की दो-टूक
कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ हिंदी को दिए इंटरव्यू में धर्म की आड़ में आतंक फैलाने वालों की क्लास लगाई। कंगना ने कहा, “वर्ल्ड के 80 से ज्यादा देश ईसाई हैं। 70 से ज्यादा देश मुसलमान हैं। यहूदियों…जिन्हें मार-मारकर जिनके टुकड़े-टुकड़े करके फेकें गए थे द्वितीय विश्वयुद्ध में…उनके लिए एक कंट्री नहीं है। लोग उनके खून के प्यासे हो रहे हैं। ये मानवता है? ये लोग 80 लाख यहूदियों का क्या करना चाहते हैं? ये उन्हें दूसरी जगह भी शांति से रहने नहीं देंगे। इनका मकसद यहूदियों को मार-मारकर खत्म करना है। ये है इनकी नीयत। ये हैं इनकी करतूतें। यहूदियों को हक नहीं है कि वे एक देश में शांति से रहे?”
कश्मीरी पंडितों का दिया उदाहरण
कंगना ने आगे कहा, “कश्मीरी पंडितों के साथ क्या कुछ नहीं हुआ। लेकिन, उन्होंने कभी हथियार नहीं उठाए। ये आपका चरित्र होता है। मेरी बहन पर एसिड अटैक हुआ था। अगर कोई उस इंसान को मेरे सामने लाकर खड़ा कर दे या मेरी बहन के सामने लाकर खड़ा कर दे और बोले कि आप जो करना चाहते हैं करिए आप पर कोई कार्यवाही नहीं होगी तो हम उस पर एसिड थोड़ी फेक देंगे। हम नहीं फेक पाएंगे। चाहे हमारे दिन में कितनी भी नफरत क्यों न हो। ये बहाने हैं। आप जो करना चाहते हैं वो करने के बहाने मिल ही जाते हैं।”