मैं हिंदू हूं, पर बेवकूफ नहीं, बोले कांग्रेस नेता कमलनाथ; ‘जय हनुमान’ का नारा भी लगाया
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि वह गर्व से कहते हैं कि ‘वह हिन्दू हैं, लेकिन बेवकूफ नहीं।’ प्रदेश की राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के पिपलानी क्षेत्र में मजदूर दिवस पर आयोजित जनसभा में उमडे़ जनसैलाब को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने यह बात कही।इस दौरान मंच से जय हनुमान और जय सिया-राम के नारे भी लगाए गए। उन्होंने कहा, ”मैं गर्व से कहता हूं मैं हिन्दू हूं, पर बेवकूफ नहीं हूं। यह समझने की जरूरत है।”कमलनाथ ने कहा कि ‘हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है, आज हर वर्ग परेशान है। यह भटकता हुआ नौजवन हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है। यही नौजवान मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे, पर इनका भविष्य अंधेरे में रहा तो प्रदेश का कैसे निर्माण होगा।’ उन्होंने भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है, अतिक्रमण हो रहा है। बाबा साहेब का बनाया हुआ सविधान गलत हाथों में जा रहा है।कमलनाथ ने भाजपा नीत मध्य प्रदेश सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पर आज 3.30 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। उन्होंने कहा, ”भाजपा ने यह कर्ज क्या आशा कार्यकर्ताओं, अतिथि शिक्षकों के लिए लिया? नहीं। इन्होंने कर्ज लेकर अपने ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया।”

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version