महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का आ गया सबसे ताजा सर्वे, जानिए किसे मिल रहीं कितनी सीटें?
Sharing Is Caring:

देशभर में अगले साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी, कांग्रेस से लेकर तमाम दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी पिछले नौ सालों से केंद्र की सत्ता में है, जबकि विपक्ष इस बार गठबंधन बनाकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है।

पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना में एक अहम बैठक हुई, जिसमें तमाम विपक्षी दल आगामी लोकसभा चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ने पर राजी हुए। हालांकि, महाराष्ट्र में एनसीपी की टूट से विपक्षी एकता को झटका लगा है, लेकिन विपक्ष में शामिल दलों का दावा है कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों एक चुनावी सर्वे किया गया। यह अब तक का सबसे ताजा सर्वे है। इसमें महाराष्ट्र की स्थिति भी सामने आई है। हालांकि, यह सर्वे महाराष्ट्र में चल रहे वर्तमान एनसीपी संकट से पहले का है।

टाइम्स नाऊ और ईटीजी द्वारा किए गए सर्वे में महाराष्ट्र की जनता से पूछा गया कि वे लोकसभा चुनाव में किसे वोट करेंगे। इस पर सबसे ज्यादा लोगों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए पर भरोसा जताया है। बीजेपीनीत एनडीए को महाराष्ट्र में 22-28 सीटें तक मिल सकती हैं। वहीं, दूसरी ओर महा विकास अघाड़ी को 18-22 सीटें तक जा सकती हैं। वहीं, अन्य के खाते में एक से दो सीट तक जाने का अनुमान है। हालांकि, यहां यह बताना जरूरी है कि रविवार को महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है, जिसका असर लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है। यह चुनावी सर्वे इस उठापटक के पहले का है। पहले जहां शिवसेना और बीजेपी प्रमुख तौर पर एनडीए का हिस्सा थे, तो अब एनसीपी में टूट होने की वजह से अजित पवार भी इसमें शामिल हो गए हैं। वहीं, एमवीए में अब शिवसेना (उद्धव ठाकरे), कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) हैं।

देशभर में किसे कितनी सीटें?
सर्वे में सामने आया है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव हो जाएं तो बीजेपीनीत एनडीए को 285-325 तक सीटें मिल सकती हैं। यानी कि एक बार फिर से एनडीए सरकार सत्ता में वापसी कर सकती है। इसके अलावा, कांग्रेस गठबंधन को 111-149 तक सीटें जा सकती हैं। वहीं, टीएमसी को 20-22, वाईएसआरसीपी को 24-25, बीजेडी को 12-14, बीआरएस को 9-11, आम आदमी पार्टी को चार से सात, समाजवादी पार्टी को चार से आठ और अन्य को 18-38 तक सीटें जा सकती हैं। सीट के हिसाब से सबसे बड़े राज्य यूपी की बात करें तो यहां फिर से बीजेपी शानदार प्रदर्शन जारी रख सकती है। बीजेपी को यूपी में 68-71 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के पास एक या दो सीट जा सकती है। वहीं, सपा चार से आठ सीटें तक जीत सकती है। इसके अलावा, बसपा शून्य से एक सीट तक जीत सकती है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version