महाराष्ट्र: पता नहीं मंत्रियों की लिस्ट से मेरा नाम क्यों हटाया गया- सुधीर मुनगंटीवार
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का रविवार शाम विस्तार हुआ था. इसके बाद अब राज्य में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि एक दिन पहले उनका नाम शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट में था लेकिन बाद में हटा दिया गया. हालांकि, वो न तो इससे परेशान हैं और न ही निराश. सुधीर ने कहा कि वो संगठन के व्यक्ति हैं.नागपुर में पूर्व वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए काम करता रहूंगा. विधानसभा में लोगों के हितों के मुद्दों को उठाऊंगा. उधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संकेत दिया है कि पार्टी नेतृत्व मुनगंटीवार को कोई अन्य भूमिका सौंप सकता है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, मैंने मुनगंटीवार से बात की है. वो वरिष्ठ नेता हैं.मुनगंटीवार का दावासुधीर मुनगंटीवार का दावा है कि पहले उन्हें बताया गया था कि उनका नाम शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट में है. हालांकि, बाद में नाम हटा दिया गया. इससे मेरे लिए परेशान होने की कोई वजह नहीं है क्योंकि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपती है, मैं उसे निभाता हूं. बात बस इतनी है कि मुझे बताया गया था कि मेरा नाम मंत्रियों की सूची में था. मुझे नहीं पता कि नाम क्यों हटाया गया.ये मुलाकात बड़े और छोटे भाई के बीच थीक्या पार्टी नेतृत्व उनसे नाराज है? इस सवाल के जवाब में मुनगंटीवार ने कहा, ऐसे मुद्दे मंत्री पद न मिलने से व्यक्त नहीं होते. अगर ऐसा है तो वो उन्हें फोन करके बात करेंगे. हो सकता है कि पार्टी ने मेरे लिए कोई अन्य जिम्मेदारी तय कर रखी हो. इस बीच मुनगंटीवार ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नागपुर में उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि ये मुलाकात बड़े और छोटे भाई के बीच थी. जब ऐसी चीजें सामने आती हैं तो मैं उनका मार्गदर्शन लेता हूं.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *