महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में एक दिन के अंदर 24 मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में 12 नवजात शिशु भी शामिल हैं। अस्पताल के डीन ने इन मौतों की वजह दवाओं और स्टाफ की संख्या में कमी को बताया है।
मामला नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल का है। डीन ने बताया 12 वयस्क व्यक्तियों की मौतों की वजह अलग-अलग है। इनमें से कई सांप के काटने के चलते मरे हैं।
बजट की समस्या
हॉस्पिटल के डीन ने कहा कि पिछले 24 घंटों में छह पुरुषों और छह लड़कियों की मौत हो गई। हमें कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ा क्योंकि विभिन्न कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा था। हम थर्ड लेवल के देखभाल केंद्र हैं और 70 से 80 किलोमीटर के दायरे में एकमात्र ऐसी जगह हैं। इसलिए दूर-दूर से मरीज हमारे पास आते हैं। कुछ दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है और यह बजट के लिए समस्या पैदा करता है।
विपक्ष का हमला
डीन ने आगे बताया कि एक संस्थान हैफकिन है। हमें उनसे दवाइयां खरीदनी थीं, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। लेकिन हमने स्थानीय स्तर पर दवाएं खरीदीं और उन्हें मरीजों को मुहैया कराया। महाराष्ट्र में विपक्ष ने राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तीन इंजन वाली सरकार (भाजपा, एकनाथ शिंदे सेना और राकांपा के अजित पवार गुट) को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।