महाराष्ट्र के दुश्मनों को हराएंगे… वोटिंग से दो दिन पहले अखिलेश यादव की अपील, क्या-क्या कहा
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में दो दिन बाद मतदान होना है और चुनाव-प्रचार थम चुका है। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाराष्ट्रवासियों को खास संदेश भेजा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर महायुति गठबंधन पर निशाना साधते हुए लिखा है कि जिन्होंने ‘महाराष्ट्र’ को अपनी साज़िशों भरी तोड़-फोड़ की नकारात्मक राजनीति और साम्प्रदायिक सियासी दाँवपेंचों में फंसाकर, पिछले दरवाज़े से महाराष्ट्र के नये प्रोजेक्ट दूसरे राज्यों में ले जाने का काम किया, अब वो बुरी तरह हारेंगे।

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। वोटिंग से दो दिन पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर कहा है कि अब इंडिया गठबंधन की सकारात्मक, संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्ववाली ‘महायुती’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा।

अखिलेश यादव ने क्या कहा

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रिय महाराष्ट्रवासियों और मतदाताओं, आज एक ख़ास दिन है, आज शाम तक सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बात कह चुके होंगे। सबके वादे, सबका वचन-पत्र, संकल्प-पत्र, मेनीफेस्टो या जाहिरनामा आपके सामने होगा लेकिन सबसे बड़ा वचन आपको उठाना है और वो है ‘महाराष्ट्र और महाराष्ट्रवासियों का हित’ देखकर चुनाव में वोट डालना और एक ऐसी सकारात्मक सरकार चुन कर लाना जिसका लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास हो, ना कि महाराष्ट्र की क़ीमत पर किसी और का। जिन्होंने ‘महाराष्ट्र’ को अपनी साज़िशों भरी तोड़-फोड़ की नकारात्मक राजनीति और साम्प्रदायिक सियासी दाँवपेंचों में फँसाकर, पिछले दरवाज़े से महाराष्ट्र के नये प्रोजेक्ट दूसरे राज्यों में ले जाने का काम किया, अब वो बुरी तरह हारेंगे। जागरूक जनता और संयुक्त विपक्ष की सकारात्मक रणनीति और परस्पर समायोजन से भाजपा की नकारात्मक राजनीति हारेगी।”

महा विकास अघाड़ी की जीत का दावा

अखिलेश यादव ने कहा, इंडिया गठबंधन-महा विकास आघाडी की जीत महाराष्ट्र के ऐतिहासिक सामाजिक सौहार्द को पुनर्स्थापित करेगी व महाराष्ट्र को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से पुनः सशक्त करेगी। महाराष्ट्र के लोग 20 नवंबर को भारी संख्या में वोट डालकर, महाराष्ट्र के मान-सम्मान, भाईचारे, रोज़ी-रोटी, रोज़गार, व्यापार और कारोबार के दुश्मनों को हराएंगे। दागी और दगा देने वाले भाजपा के संगी-साथियों को भी करारी शिकस्त मिलेगी। जिस भाजपाई महा-भ्रष्टाचार ने महापुरुषों की मूर्तियों तक को नहीं छोड़ा, उनके दिन अब पूरे हुए। बच्चियों के मान को भंग करनेवालों को राजनीतिक प्रश्रय देनेवाले हारेंगे। महाराष्ट्र की जागरूक और तरक़्क़ी पसंद जनता की संयुक्त शक्ति भाजपाई धोखेबाज़ी और खोखेबाज़ी दोनों को हरा देगी और साथ ही भाजपा और उनके संगी-साथियों के लिए महाराष्ट्र के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद कर देगी।

महाराष्ट्र के दुश्मनों को हराएंगे

अखिलेश ने आगे लिखा, अब इंडिया गठबंधन की सकारात्मक, संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्ववाली ‘महायुती’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा। महाराष्ट्र के दुश्मनों को हराने के लिए और महाराष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हमारी महाराष्ट्र के सभी समझदार मतदाताओं से अपील है कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए मतदान ज़रूर करें। और आख़िर में एक अपील और : करें महा मतदान, रहें महा सावधान!”

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version