प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के ‘संसाधनों पर हक’ वाले बयान को लेकर आज फिर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब मैं कांग्रेस की ओर से सिर्फ मुसलमानों को प्राथमिकता दिए जाने की बात करता हूं, INDI गठबंधन का भेदभावपूर्ण रवैया देश के सामने रखता हूं…
तो कुछ लोग आग बबूला हो जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘वे लोग पिछले एक हफ्ते से मेरे बाल नोचने में लगे हैं। आज मैं इन सबको चुनौती देता हूं। पहले आप यह बात समझ लो, 25 साल हो गए और आपने मुझे डराने की बहुत कोशिश की मगर अभी तक नहीं डरा पाए हो। अब कोशिश बंद कर दो।’
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इन्होंने यहां तक झूठ फैलाया कि डॉ. मनमोहन सिंह ने ऐसा कहा ही नहीं था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। डॉ. मनमोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है। इसमें फिर से वह यही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। उन्होंने कहा, ‘यह नया वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस के पूरे इकोसिस्टम को मानो सांप सूंघ गया हो। जो मीडिया पहले के बयान को गलत ठहरा रही थी, उसने भी चुप्पी साध ली है। मैंने देखा कि मेरे ऊपर निशाना साधने के लिए क्या कुछ किया जा रहा था।’
BJP ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
बीजेपी के एक्स अकाउंट से डॉ. मनमोहन सिंह के बयान का वीडियो क्लिप शेयर किया गया। इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘अप्रैल 2009: लोकसभा चुनाव से पहले डॉ. मनमोहन सिंह ने अपना बयान दोहराया था। उन्होंने कहा कि जब देश के संसाधनों की बात आती है तो अल्पसंख्यकों (विशेष रूप से गरीब मुसलमानों) को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह अपने पहले के दावे पर कायम हैं, जब कहा कि संसाधनों की बात है तो मुसलमानों का पहला अधिकार होना चाहिए।’
वीडियो क्लिप में क्या कहते हैं डॉ. मनमोहन सिंह
वीडियो क्लिप में डॉ. मनमोहन सिंह यह कहते सुनाई देते हैं, ‘मैंने कहा अल्पसंख्यक, खासतौर से मुस्लिम अल्पसंख्यक अगर वे गरीब हैं तो देश के संसाधनों पर हक को लेकर उन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए।’ भाजपा की ओर से कहा गया कि मनमोहन सिंह का यह दावा उनके पिछले बयान पर कांग्रेस की अफवाहों को नकारता है। यह हमारे उस दावे का समर्थन करता है कि मुसलमानों को तरजीह देना कांग्रेस पार्टी की नीति रही है। आरक्षण से लेकर संसाधनों तक… हर चीज में मुसलमानों को प्राथमिकता देने की कांग्रेस की मानसिकता का यह सबूत है।