अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद की तैयारियों पर भी बीजेपी और संघ के लोग जुट गए हैं। 22 जनवरी के बाद और लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पूरे देश को राममय बनाने की पूरी तैयारी हो रही है।
22 जनवरी से 25 मार्च तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों को अयोध्या लाने की तैयारी है। हर रोज 20 हजार लोगों को अयोध्या लाया जाएगा। इनके लिए व्यवस्था का मोर्चा संघ (आरएसएस) और भाजपा ही संभालेगी। व्यवस्थाएं परखने के लिए बुधवार को अयोध्या में दिन भर मैराथन मंथन चला। भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों के दल ने मंदिर ट्रस्ट, संघ परिवार और प्रदेश सरकार के मंत्रियों-अफसरों संग अलग-अलग बैठकें कीं।
भाजपा के महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, सुनील बंसल और विनोद तावड़े मंगलवार को देर रात अयोध्या पहुंच गए थे। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी थे। पहले मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों संग बैठक में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। 22 जनवरी के बाद 25 मार्च तक संघ-भाजपा की योजना देशभर से डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को अयोध्या दर्शन कराने की है। उसके बाद संघ परिवार के पदाधिकारियों संग बैठक में व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई, जिसमें क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। संघ की ओर से भाजपा से करीब 10 हजार कार्यकर्ता मांगे गए हैं। इसके अलावा लोगों के ठहरने की मौजूदा व्यवस्थाओं को और बढ़ाने की जरूरत बताई गई।
भंडारों के लिए स्थान, पानी, बिजली के होंगे इंतजाम
फिर मंत्रियों और अधिकारियों संग बैठक में तैयारियों की समीक्षा के साथ ही तमाम निर्देश दिए गए। पर्यटन विभाग को अयोध्या हाइवे से सटी आवास विकास की जमीन पर 20 हजार लोगों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था करने को कहा गया है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए। भंडारे के लिए संस्थाओं को पंडाल लगाने के लिए जगह, पानी और बिजली मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
चिकित्सा, स्वच्छता के होंगे इंतजाम, निर्बाध मिलेगी बिजली
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सर्दी से बचाव के साथ दवा की कोई दिक्कत न हो। इसके लिए बैठक में विचार किया गया। रामभक्तों के लिए सारी व्यवस्था कर ली गई है। अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की गई है। निजी चिकित्सकों का सहयोग भी लिया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि धार्मिक नगरी आने वाले को अच्छी अनुभूति हो, इसका प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छता व निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
स्वीडन की कंपनी कराएगी 20 हजार को नि:शुल्क भोजन
अयोध्या में रामकाज में सहयोग करने वालों की भीड़ लगी है। देश-प्रदेश ही नहीं विदेशों में रहने वाले भारतीय भी इस महायज्ञ में अपनी आहुति देना चाहते हैं। आवास विभाग की जमीन पर 20 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था तो पर्यटन विभाग करेगा। मगर उनके नाश्ते और भोजन का सारा प्रबंध स्वीडन में कंपनी चलाने वाले एनआरआई करेंगे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि एनआरआई ओपी गुप्ता ने बुधवार को निवेदन किया कि 20 हजार लोगों के भोजन का सारा प्रबंध करने का सौभाग्य उन्हें सौंपा जाए। स्थानीय अधिकारियों से बात कर यह जिम्मा उन्हें सौंप दिया गया।