भगवा एवं रुद्राक्ष पहनकर प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी
Sharing Is Caring:

प्रयागराज महाकुंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे। प्रधानमंत्री सुबह बमरौली एअर पोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा डी पी एस स्कूल के हेलीपैड पर उतरे । वहां से कार द्वारा अरेल घाट से स्टीमर द्वारा संगम तट पहुंचे। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसलिए मेला क्षेत्र का भ्रमण कार्यक्रम नहीं बनाया गया। यहां तक की मेला क्षेत्र में न तो ट्रैफिक बदला गया और न ही आम लोगों के स्नान को रोक गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में स्नान के बाद ट्वीट करके खुशी जताई। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!” इससे पहले, 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री ने 5,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 167 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। इन परियोजनाओं का उद्देश्य आम जनता के लिए संपर्क, सुविधाएं और सेवाएं बेहतर बनाना है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version