बीजेपी दफ्तर पहुंचा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने पटना पहुंचे नड्डा
Sharing Is Caring:

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का पार्थिव शरीर बीजेपी दफ्तर पहुंच गया है, जहां पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने अपने प्रिय नेता को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।अंतिम शवयात्रा 7.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से दीघा घाट के लिए निकली। इसके पहले पटना एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास राजेंद्र नगर लाया गया। यहां से आरएसएस क्षेत्रीय कार्यालय और फिर विधान मंडल परिसर पहुंचा था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाया। आवास से पार्थिव शरीर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के क्षेत्रीय कार्यालय विजय निकेतन 5 बज कर 5 मिनट पर पहंचा। यहां भी श्रद्धांजलि दी गई। दिनकर गोलंबर के पास सहित कई जगहों पर सुशील कुमार मोदी की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। 5 बज कर 31 मिनट पर उनका पार्थिव शरीर विधान मंडल परिसर पहुंचा। यहां विभिन्न दलों के नेताओं ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी।पटना एयरपोर्ट से बीजेपी नेता के पार्थिव शरीर को उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया गया, जहां स्थानीय लोागों के अलावा कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वाले में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, संजय जायसवाल, केदार गुप्ता कौशलेंद्र,लवली आनंद, रेणु कुमारी, मीना सिंह, संजीव चौरसिया, जनक सिंह शामिल थे। दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ सुशील मोदी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार खराब सेहत के चलते शामिल नहीं हो पाएंगे। उनके आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। बता दें सुशील मोदी बीते कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। 13 मई को उन्होने एम्स दिल्ली में अंतिम सांस ली।पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी यूरिनरी ब्लैडर के कैंसर से पीड़ित थे। सोमवार रात 9 बजकर 29 मिनट पर उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा और यहीं अंतिम संस्कार होगा। सुशील मोदी को 9 अप्रैल को एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। 72 वर्षीय सुशील मोदी अपने पीछे पत्नी जेसी मोदी, दो पुत्र उत्कर्ष तथागत और अक्षय अमृतांशु समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम लालू प्रसाद आदि ने उनके निधन को देश की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित बिहार भाजपा के तमाम नेताओं ने उनके निधन गहरा दुख प्रकट किया है।दिल्ली एम्स में चल रहा था इलाज सुशील मोदी दिल्ली एम्स में इलाजरत थे। शुरू में एम्स दिल्ली में डॉक्टर अमलेश सेठ के नेतृत्व में उनका इलाज चला। इसके बाद डॉक्टर रंजीत साहू उनका इलाज कर रहे थे। सुशील मोदी पिछले छह महीने से गले के कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि उन्होंने इसी वर्ष 3 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी बीमारी को सार्वजनिक किया था। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर सक्रिय भी नहीं रहे। उस समय उन्होंने कहा था कि पीएम को बता दिया है कि वे लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे। इससे पूर्व ही पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों में सुशील मोदी को भी शामिल किया था। उनके इस ट्वीट के बाद उम्मीद की जा रही थी कि बेहतर उपचार से स्वस्थ होकर वह राजनीति में फिर से सक्रिय होंगे। लेकिन सोमवार को अचानक से उनके निधन की खबर आ गई।तीन अप्रैल को एक्स पर किए पोस्ट में उन्होंने कहा था कि पिछले छह माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित रहूंगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने कहा, मैंने आज सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनके परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धार

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version