बिहार पॉलिटिक्सः नीतीश कुमार का विपक्षी एकता पर फिरा पानी; चिराग पासवान ऐसा क्यों कहा?
Sharing Is Caring:

जमुई के सांसद एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा है नीतीश कुमार की विपक्षी एकता अभियान पर पानी फिर गया है।

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की तस्वीर का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के तमाम मंसूबों पर पानी फिर गया है। देश की जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर रही है।

चिराग पासवान ने कहा है कि नितीश कुमार एक विफल मुख्यमंत्री हैं। राज्य के विकास के लिए उनके पास कोई सोच नहीं है और यही वजह है कि बिहार का कोई भला नहीं कर सके। तंज कसते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार को एकजुट नहीं कर सके तो देश को क्या एकजुट कर पाएंगे? ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है।

11 मई को नीतीश कुमार ओडिशा गए थे जहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ उनकी मुलाकात हुई। करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने घोषित किया कि उनकी यह मुलाकात राजनैतिक नहीं थी। उनके बीच कोई पॉलिटिकल डिस्कशन नहीं हुआ। आगामी चुनाव को लेकर गठबंधन बनाने पर भी कोई बातचीत नहीं हुई।

नीतीश कुमार ने कहा कि उनका नवीन पटनायक के परिवार से पुराना संबंध है। उनके पिताजी बीजू पटनायक के समय से ही वह ओडिशा आते जाते रहे हैं। इसलिए मिलने की इच्छा हुई तो चले आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि राजनीति के लिए कुछ सोचने का स्थान ही नहीं है। सीएम नवीन पटनायक ने भी कहा था कि उनके बीच कोई पॉलिटिकल डिस्कशन या गठबंधन बनाने को लेकर वार्ता नहीं हुई है। उड़ीसा में बिहार भवन बनाने को लेकर मुक्त जमीन देने की बात पहले से चल रही थी। इस पर सहमति इस मुलाकात में बन गई।

इसके अगले दिन ओडिशा सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसकी की तस्वीरें भी पब्लिक डोमेन में शेयर की। मीडिया के सवाल पर नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी अपने दम पर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। किसी भी तीसरे मोर्चे की संभावना से उन्होंने इनकार कर दिया।

मोदी और पटनायक की तस्वीर सामने आने के बाद चिराग पासवान नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए। उन्होंने उनकी तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया और लिखा कि एक तस्वीर में नीतीश कुमार के मंसूबों पर पानी फेर दिया। नवीन पटनायक अनुभवी राजनेता है और उन्हें भी पता है कि जो मुख्यमंत्री अपने राज्य को एकजुट नहीं कर पाए वह देश को कैसे एकजुट कर पाएंगे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *