पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 4 दिन के आधिकारिक दौरे पर जापान पहुंचे। इस दौरान बिलावल के साथ उनकी बहन आसिफा भुट्टो जरदारी भी उनके साथ मौजूद थीं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आधिकारिक यात्रा के दौरान पाकिस्तानी समुदाय के साथ बैठक में आसिफा भुट्टो जरदारी की मौजूदगी ट्विटर यूजर्स को अच्छी नहीं लगी।
बिलावल के जापान आधिकारिक यात्रा के दौरान आसिफा भुट्टो की मौजूदगी से पाकिस्तानी लोग नाराज दिखे। सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी आलोचना की और इसे टैक्स चुकाने वालों के पैसे का दुरुपयोग बताया।
इसकी सफाई में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सूचना सचिव और संघीय मंत्री शाजिया मैरी ने कहा है कि आसिफा भुट्टो जरदारी ‘निजी यात्रा’ पर जापान गई हैं और अपना खर्च खुद उठा रही हैं।
जमात-ए-इस्लामी कराची के प्रमुख हाफिज नईम-उर-रहमान ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बिलावल भुट्टो जरदारी और आसिफा भुट्टो जरदारी की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “इस तस्वीर में कुछ भी नया नहीं है, राजशाही में ऐसा होता है। ये नए गुलाम देश के आका हैं। वैसे भी यहां देश की कीमत पर तैयार रही है।”
हाफिज नईम-उर-रहमान ने कहा कि इस देश में लोकतंत्र की दिन-रात हत्या की जा रही है, चाहे पीपी हो या मुस्लिम लीग (एन), परिवार हैं, राजकुमारियां और राजकुमार हैं, पार्टी के सभी लोग दरबारी और रईस हैं और विलासिता भरी जिंदगी जीते हैं। उन्होंने कहा कि समय बदल रहा है, ये सब ज्यादा दिन नहीं चलेगा।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता अली अवान ने कहा कि वह एक ऐसे देश के विदेश मंत्री हैं जिसकी अर्थव्यवस्था डिफॉल्ट के कगार पर है और वह अपनी बहन सहित एक बड़े ग्रुप के साथ दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं। अली अवान ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को पसंद करने वाले बिलावल बताना चाहेंगे कि आसिफा किस हैसियत से उनके साथ विदेश दौरों पर गई हैं? उन्होंने कहा कि दिवालियेपन से जूझ रहे देश की जनता के टैक्स के पैसे का इस्तेमाल कर ऐश नहीं किया जा सकता।
हालांकि, पीपीपी नेता शाजिया मुर्री ने कहा कि आसिफा भुट्टो जरदारी निजी यात्रा पर जापान गई हैं और आधिकारिक बैठकों में भाग नहीं ले रही हैं। शाजिया मुर्री ने कहा कि आसिफा केवल पाकिस्तानी समुदाय के दोस्तों और पाकिस्तानी व्यापारिक समुदाय के कार्यक्रमों में शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि हमारे राजनीतिक विरोधियों ने इस मुद्दे को उठाया है लेकिन इस तरह की बातों में कोई दम नहीं है।