लखनऊ :आज दिनाक 17 अगस्त लखनऊ बाथम वैश्य सभा द्वारा लखनऊ चौक स्थित मुन्नू लाल धर्मशाला मे देश की बेटियों को शिक्षित करने के जनजागरण उद्देश से आयोजन किया।आयोजन मेबच्चो ने देश भक्ति गीत एवं प्रेरित नाट्य नाटिका कर देश को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लियाजरूरतमंद छात्राओं को शिक्षा की ओर अग्रसर करने हेतु पठन-पाठन सामग्री सहित स्कूल बैग का वितरण किया गया। 101 बेटियों को एक स्कूल बैग, कॉपी,किताब ,रबड़ ,पेंसिल,पानी की बोतल ,टिफिन बॉक्स रजिस्टर, पेंसिल बॉक्स आदि का वितरण किया गया। उपरांत अयोजन मे सम्मलित हुए सभी बच्चो एवं सभा के सभी पदाधिकारियों ने साथ भोजन कर फल वितरण किये।कार्यक्रम में सभा के मुख्य संरक्षक लखनऊ राजधानी सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री हरसरन लाल गुप्ता संरक्षक अरुण गुप्ता, राकेश गुप्ता अध्यक्ष अतुल गुप्ता, सुभास गुप्ता, महामंत्री मनीष गुप्ता, अजय, सुधीर, बंजुल, नवरतन गुप्ता संजय,विकाश,पियूष गुप्ता , विजय, शिशिर, महिला सभा अध्यक्षा रानी गुप्ता, शिवा, लता,प्रीती, रजनी,दिव्या, पिंकी इत्यादि सम्मिलित रहे ।