बांग्लादेश के बुमराह से निपटने की पूरी तैयारी, टीम इंडिया ने पंजाब से बुलाया 6.5 फीट लंबा गेंदबाज
Sharing Is Caring:

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि बांग्लादेश के भारत आने से पहले एक खिलाड़ी काफी सुर्खियों में है.

इस खिलाड़ी का नाम नाहिद राणा है. नाहिद राणा बांग्लादेश के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. नाहिद की हाइट 6.5 फीट के आस-पास है. उन्हें जसप्रीत बुमराह की तरह विकेट टेकर गेंदबाज माना जा रहा है. इस गेंदबाज से निपटने के लिए टीम इंडिया ने एक खास गेंदबाज को बुलाया है.

बांग्लादेश के बुमराह से निपटने की पूरी तैयारी

गौतम गंभीर की टीम ने टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए कई युवा गेंदबाजों को अपने कैंप में शामिल किया है. चार दिन के कैंप के लिए बुलाए गए तेज गेंदबाजों में से एक पंजाब के गुरनूर बरार हैं. गुरनूर बरार ने अब तक पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और वह पिछले सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पंजाब किंग्स के साथ भी थे. गुरनूर बरार की लंबाई छह फीट 4.5 इंच है और वह तेज गति से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि गुरनूर को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा के गेंदबाजी एक्शन के लिए खास तौर पर बुलाया गया है जिन्होंने हाल में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाए थे. राणा की गेंदबाजी की खासियत यह है कि छह फीट पांच इंच लंबे कद के कारण उन्होंने उछाल मिलता है. ऐसे में गुरनूर बरार टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.

कौन हैं तेज गेंदबाज नाहिद राणा?

21 साल के तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने अभी तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं. वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. वह बांग्लादेश के लिए अभी तक 3 टेस्ट मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. वहीं, फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो उन्होंने 18 मैचों में 74 विकेट चटकाए हैं. लिस्ट ए में भी वह 10 मैचों में 26 विकेट हासिल कर चुके हैं.

मोर्ने मोर्कल ने गेंदबाजों के साथ किया काम

मुंबई के ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह भी नेट्स का हिस्सा हैं, तमिलनाडु के बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज एस अजीत राम ने भी नेट्स पर खूब पसीना बहाया. वहीं, भारत के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को सलाह देते हुए देखा गया कि स्टार बल्लेबाजों को गेंदबाजी किस तरह की जाए. दूसरी ओर दूसरे दिन नेट्स पर तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल ने बुमराह और सिराज की प्रमुख तेज गेंदबाज जोड़ी से ज्यादा गेंदबाजी की.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *