बांके बिहारी मंदिर में लागू होगी नई व्यवस्था, पर्ची सिस्टम से होंगे दर्शन, गेट पर लगाए जाएंगे मल्टीपल स्कैनर
Sharing Is Caring:

वृंदावन के ठाकुर श्रीबाँकेबिहारी मंदिर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई व्यवस्था लागू कराई जाएगी। मंदिर में अब पर्ची सिस्टम से दर्शन कराने पर अमल किया जा रहा है। जल्द ही मंदिर पर मॉक ट्रायल किया जायेगा।

इस संबंध में मंडलायुक्त ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। सोमवार को पर्यटक सुविधा केंद्र पर आयोजित बैठक में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों से कहा कि श्री बांके बिहारी मंदिर पर नि:शुल्क पर्ची के माध्यम से दर्शन करने की व्यवस्था का मॉक ट्रायल कराया जाए जिसमें 100-200 लोगों को मंदिर बंद होने के उपरांत ट्रायल के रूप में पर्ची सिस्टम को अपनाते हुए समय, भीड़, व्यवस्थित रूप आदि का जायजा लिया जाए।

उन्होंने कहा कि नि: शुल्क पर्ची के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था को जन प्रतिनिधियों, मंदिर प्रबंधकों, गोस्वामियों आदि के समक्ष रखते हुए उनके सुझावों को अमल में लाते हुए कार्य किया जाये। इसके लिए जगह का चिन्हांकन करे जहां पर स्कैनर, सुरक्षा के लिए मल्टीपल एंट्री गेट और बैरिकेडिंग आदि लगाया जा सके। अगली बैठक में उक्त कार्य की बेहतर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के आंकलन के लिए वृंदावन को जोड़ने वाली विभिन्न सड़क मार्गों पर स्पेशलाइज्ड कैमरा / मशीनरी लगाई जाए जिससे वाहनों की संख्या का आंकलन किया जा सके। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा 200 कैमरे का टेंडर दे दिया गया है, जिससे यह आंकलन लगाया जा सकेगा कि कितने श्रद्धालु वृंदावन आ रहे हैं।

हेरिटेज सिटी का प्रस्ताव रखा

ओल्ड मथुरा सिटी को जोड़ते हुए वृंदावन हेरिटेज सिटी बनाये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसमें श्रीबांके बिहारी मंदिर से होते हुए लिंक रोड भी बनाई जाएगी। यातायात व्यवस्था के लिए सुनरख आरक्षित वन की जमीन पर लगभग दो हेक्टेयर क्षेत्र में भूमि हस्तांतरण कर पार्किंग का प्रस्ताव रखा गया जिसे मंडलायुक्त द्वारा स्वीकृति दी गयी। विलायती बबूल से आच्छादित लगभग 37 वनों का चयन कर वहां पर नए सिरे से नीम, जामुन, पीपल इत्यादि पेड़ों को रोपने का प्रस्ताव रखा गया। मंडलायुक्त ने इस प्रोजेक्ट को जल्द स्वीकृत कराकर काम शुरू कराने के निर्देश दिए।

बंदरों की नसबंदी का प्रजेंटेशन दिया

वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा बंदरों को पकड़ने, उनको सेंटर पर कुछ दिन रखने, उनकी नसबंदी करने तथा उनको वापस उसी स्थान पर छोड़ने का प्रस्ताव/ प्रेजेंटेशन दिखाया गया। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि उक्त कार्य को नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के रूप में भेजा जाए क्योंकि यह स्थानीय समस्या है।

बरसाना और नन्दगांव में टीएफसी बनेंगे

विकास प्राधिकरण सीईओ ने जनपद में छह नए पर्यटक सुविधा केंद्र बनाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा के बरसाना, नंदगांव एवं जैत में टीएफसी स्वीकृत हो गया है तथा प्रोजेक्ट चालू हो गया है। गोकुल, बलदेव एवं गोवर्धन में टीएफसी का प्रस्ताव भेजा गया है। सीईओ ने मेरो ब्रज डिजिटल गाइड को और अधिक आधुनिक बनाने के संबंध में जानकारी दी, जिसमे एक ही एप में मंदिरों की जानकारी, मंदिरों के खुलने और बंद होने के समय की जानकारी, जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, पुलिस चौकी आदि की जानकारी होगी।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *