अगले साल तक देश के हर कोने में वंदे भारत ट्रेन चलाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए देश की 25वीं वंदे भारत ट्रेन बनकर तैयार हो चुकी है। यह ट्रेन भी ‘इंटीग्रल कोच फैक्ट्री’ (आईसीएफ) ने बनाई है।
अधिकारियों ने शनिवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित ‘इंटीग्रल कोच फैक्ट्री’ (आईसीएफ) ने 25वें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेट को निर्मित कर लिया है।
इस रूट पर चलाने की है तैयारी
25वीं वंदे भारत ट्रेन को मध्य प्रदेश में भोपाल भेजा जाना है। आईसीएफ के महाप्रबंधक बीजी माल्या ने कहा कि अत्याधुनिक ट्रेन सेट सभी भारतीयों को आकर्षित करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक विभिन्न मार्गों पर संचालित की जा रही सभी वंदे भारत ट्रेन आईसीएफ ने ही निर्मित की हैं। माल्या ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे वीडियो संदेश में कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आपके प्रयासों की वजह से आज सुबह आईसीएफ ने 25वें वंदे भारत ट्रेन सेट को निर्मित कर लिया। यह ट्रेन भोपाल जा रही है।” इस संदेश को यहां मीडिया से भी साझा किया गया है।
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल एवं शहडोल के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री इस दिन भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन – भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर – को यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। 16 कोच के एक रैक की जगह 8-8 कोच की दो वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी। पहली वंदे भारत इंदौर और भोपाल के बीच चलेगी। जबकि दूसरी वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलेगी।