पीएम मोदी पर उमर अब्दुल्ला का हमला, बोले जब जरूरत थी तो हमारे में खराबी नहीं थी
Sharing Is Caring:

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया.

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में वंशवाद की राजनीति का हौवा खड़ा करने के बजाय पीएम को जम्मू-कश्मीर में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.

कुलगाम जिले में पत्रकारों से बात करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा कि किश्तवाड़ में आतंकवादी हमले को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए, इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए. उत्तरी कश्मीर में सेना और आतंकियों के बी मुठभेड़ चल रही है. लेकिन पीएम डोडा भाषण दे रहे हैं, वो लोगों को गुमराह करने के लिए वंशवाद की बात करते हैं, जबकि उन्हें जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में बात करनी चाहिए थी.

बीजेपी पर उमर अब्दुल्ला का निशाना

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था, तब देश के लोगों से कहा गया था कि कश्मीर में बंदूक जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जे की वजह से है और इसके निरस्त होने के बाद इसका (बंदूक का) प्रभाव खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पांच साल हो गए हैं, लेकिन मुठभेड़ अभी भी जारी है, आतंकी अभी भी दहशत फैला रहे हैं.

‘जब जरूरत होती तो कुछ गलत नहीं दिखता’

नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी पर प्रधानमंत्री के वंशवादी राजनीति के हमले पर अब्दुल्ला ने कहा कि जब बीजेपी को उनकी जरूरत होती है तो उसे उनमें कुछ भी गलत नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि ‘जब बीजेपी को इनमें (नेकां, पीडीपी और कांग्रेस) से किसी एक परिवार की जरूरत थी उस समय हम विनाश के लिए जिम्मेदार नहीं थे. जब बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन किया था उस समय उन्हें पीडीपी में कुछ भी गलत नहीं लगा. जब वाजपेयी को मंत्री बनाना था और उन्होंने मुझे चुना उस समय हम में कुछ भी गलत नहीं था।. अब चुनाव होने जा रहे हैं तो बीजेपी को हमारे अंदर गलत दिख रहा है’

उमर अब्दुल्ला नेता ने कहा कि अगर चुनाव के बाद बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए कम सीटें होंगी और पीडीपी उन्हें दोबारा से समर्थन देने का फैसला करती है, तो उन्हें (बीजेपी) उस समय पीडीपी में कुछ भी गलत नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि ये समय की बात है, इस तरह की राजनीतिक बयानबाजी चलती रहती है और चुनाव खत्म होने के बाद ये बातें भुला दी जाती हैं.

पीएम ने वंशवाद को लेकर बोला था हमला

दरअसल जम्मू-कश्मीर में शनिवार को पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार का आगाज किया. उन्होंने डोडा में पहली चुनावी रैली की. इस दौरान पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नए नेतृत्व और वंशवाद के बीच लड़ाई है. इन वंशवाद ने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया है.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version