प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता के तौर पर उभरे हैं। इस क्रम में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल डिसीजन इंटेलीजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ द्वारा जारी सर्वे में पीएम मोदी को 76 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है।
वहीं, मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओराडोर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जो बाइडेन 41 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर हैं।
जानिए कौन कहां?
मॉर्निंग कंसल्ट ने यह लिस्ट रविवार को जारी की है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने 55 फीसदी, स्विटरजलैंड के राष्ट्र प्रमुख एलेन बरसेट ने 53 फीसदी, ब्राजीली राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा ने 49, बेल्जियम के एलेक्जेंडर डि क्रू 39, कनाडा के जस्टिन ट्रूडो 39 और स्पेन के पेड्रो सांचेज ने 38 फीसदी अप्रूवल रेटिंस हासिल की है। ताजा अप्रूवल रेटिंग इसी साल 22 से 28 मार्च के बीच जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है। मॉर्निंग कंसल्ट का दावा है कि वह हर रोज वैश्विक स्तर पर 20 हजार इंटरव्यू लेती है। बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट के पिछले सर्वे में पीएम मोदी 78 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ शीर्ष पर थे।
ऐसे किया गया है सर्वे
वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक हर देश में सात दिन तक अलग-अलग सैंपल साइज के साथ इस सर्वे को अंजाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सर्वे के लिए अमेरिका में सैंपल साइज 45 हजार था। वहीं, अन्य देशों में यह 500 से 5000 के बीच था। सर्वे में शामिल सभी लोगों के इंटरव्यू ऑनलाइन लिए गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट ने बताया कि भारत में सैंपल में लिटरेट पॉपुलेशन का सैंपल शामिल किया गया है।