पिता की राह पर तेजस्वी यादव, आभार यात्रा में दिखेगा लालू वाला अंदाज; न कोई मंच न कोई सभा
Sharing Is Caring:

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का समय बाकी है. लेकिन, बिहार में मिशन 2025 के लिए सभी दलों ने अभी से तैयारी तेज कर दी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज आभार यात्रा के साथ किया है.

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आभार यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर से कर दी है. दरअसल पिछले कुछ सालों में खासकर लोकसभा चुनाव के दौरान तिरहुत और मिथलांचल में आरजेडी की पकड़ ढीली हुई है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने मिथिलंचल में आरजेडी की पकड़ मजबूत करने के लिए आभार यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर से की है. तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा के दौरान अपने पिता लालू यादव के अंदाज में लोगों से जगह-जगह रुककर मिलने वाले हैं.

बता दें, तेजस्वी यादव इससे पहले भी कई यात्रा कर चुके हैं. लेकिन, आभार यात्रा तेजस्वी के लिए काफी खास मानी जा रही है. दरअसल तेजस्वी यादव इस बार की यात्रा में कोई सभा नहीं करने जा रहे हैं. वह लालू यादव के पुराने अंदाज में लोगों चौक-चौराहों और गांव की गलियों में मिलेंगे. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी ना तो कोई सभा करेंगे ना ही मंच सजाएंगे और न ही कोई नेताओं की फौज साथ में रखेंगे. तेजस्वी यादव जहां पर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं लालू यादव के अंदाज में लोगों के साथ चौपाल लगाकर बात करते हुए दिखाई पड़ेंगे. तेजस्वी लोगों के घर जा सकते हैं. वहीं देर रात कार्यकर्ताओं के साथ खाने पर बातचीत भी करेंगे.

लालू प्रसाद यादव अपनी यात्रा के दौरान लोगों के बीच अपने अंदाज के लिए हमेशा चर्चित रहे हैं. लोगों के घर पहुंचकर सत्तू खाना हो या गांव में खटिया लगाकर लोगों के साथ बातचीत करनी हो लालू का अंदाज लोगों को काफी लुभाता था. 2007 में जब लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री थे. उस समय मुजफ्फरपुर में एनएच 28 पर हेलीकॉप्टर ही उतरवा दिया था. 1 अगस्त 2007 को लालू हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा के लिए निकले थे. तब लालू यादव के साथ आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. लालू प्रसाद यादव ने मनियारी थाने के भुजंगी चौक के निकट लोगो के बीच हेलीकॉप्टर उतार दिया था. लालू के हेलीकॉप्टर उतरने के साथ ही वहां अफरातफरी मच गई थी.

बताया जाता है कि बाद में लोगों को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर उतरने के लिए पहले से कोई अनुमति भीं नहीं ली गई थी. इस घटना के बाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने एसडीजेएम (पश्चिमी) के कोर्ट में परिवाद दायर किया था. लालू प्रसाद का मुख्यमंत्री रहते हुए कई बार रात में निकलकर गांव में जाने की कहानी भी खूब चर्चित रही है. लालू के जीवनी गोपालगंज टू रायसीना के लेखक नलिन वर्मा ने लालू से बातचीत के आधार पर लिखा है कि लालू एक बार बिहटा में ईंट भट्ठे में देर रात टोपी पहनकर चले गए थे. वहां देखा की एक महिला के साथ कई लोग जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे थे जिसे बाद में पकड़ा गया. लालू लोगों के बीच अक्सर अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं.

2025 विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी किया आभार यात्रा कई महीनो में खास मानी जा रही है. तेजस्वी की यात्रा से पहले बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बिहार भर के तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बीजेपी के जन आधार को और मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अब तेजस्वी यादव आभार यात्रा के जरिए ना सिर्फ कार्यकर्ताओं और वोटरों का राजद पर विश्वास जताने को लेकर आभार जताएंगे. बल्कि इस यात्रा के जरिए तेजस्वी कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन को निचले स्तर तक मजबूत करना चाहेंगे. विधानसभा चुनाव में मिथिलांचल में पकड़ मजबूत हो और कार्यकर्ताओं को तरजीह मिले इसलिए समस्तीपुर से यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इस यात्रा में वह अपने साथ किसी विधायक को भी नहीं रखेंगे ताकि उन्हें कार्यकर्ताओं से संगठन का सही फीडबैक मिल सके.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *