पाकिस्तान नहीं है गुजरात, महाराष्ट्र से कुछ प्रोजेक्ट्स शिफ्ट किए जाने पर फडणवीस की दो टूक
Sharing Is Caring:
FacebookWhatsAppTwitterTelegramPinterestEmailGmailShare

महाराष्ट्र से कुछ परियोजनाओं के गुजरात में स्थानांतरित होने को लेकर जारी आलोचनाओं के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी राज्य (गुजरात) पाकिस्तान नहीं है और यह स्वभाविक ही है कि कुछ परियोजनाएं अन्य राज्यों में जायेंगी।

यहां ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ में अपने संबोधन में फडणवीस ने कहा , ” हम प्रतिस्पर्धी संघवाद’ के दौर में हैं तथा निवेश के लिए होड़ लगाने वाले राज्यों की संख्या पूर्व के महज दो-तीन से बढ़कर अब 10 हो गयी है जो एक स्वागतयोग्य घटनाक्रम है। ”

उन्होंने कहा, ” (यदि) एक कंपनी गुजरात, कर्नाटक या दिल्ली जा रही है…यह पाकिस्तान नहीं है। यह हमारा ही देश है।” फडणवीस ने साथ ही यह भी कहा कि महाराष्ट्र ”वाकई चाहता” है कि सभी इस राज्य में आएं और वह कारोबार सुगमता और कारोबार की लागत दोनों ही विषयों पर काम कर रहा है। विपक्ष ने सेमीकंडक्टर जैसी विशाल निवेश परियोजनाएं गुजरात में चले जाने पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है।

फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र ने आर्थिक सफलता हासिल करने के लिए टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में एक समिति बनायी है। उन्होंने राज्य सकल घरेलू उत्पाद के 2030 तक एक हजार अरब डालर तक पहुंच जाने का विश्वास व्यक्त किया। आगामी लोकसभा चुनाव के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल को राज्य में 48 में 42 सीट जीतने का विश्वास है और यह 45 तक जा सकती हैं।

Sharing Is Caring:
FacebookWhatsAppTwitterTelegramPinterestEmailGmailShare

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version