पाकिस्तान की कप्तानी छीने जाने से शाहीन अफरीदी अब भी हैं नाराज?
Sharing Is Caring:

टी20 विश्वकप में पाकिस्तान शाहीन अफरीदी को वाइस कैप्टन बनाना चाहता था। लेकिन तेज गेंदबाज ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। बताया जाता है कि पीसीबी सेलेक्शन कमेटी अफरीदी को बाबर आजम का डिप्टी बनाने का प्रस्ताव रखा था।लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक अफरीदी ने खुद ही इस ऑफर को स्वीकार करने से मना कर दिया था। शाहीन के इस फैसले से साफ जाहिर है कि पीसीबी से उनके रिश्तों में तल्खी अभी कम नहीं हुई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। लेकिन टीम के उपकप्तान का नाम नहीं बताया गया था।

कप्तानी छीनने से खफा
बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन सिर्फ एक सिरीज में हार के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई। बताया जाता है कि अफरीदी को लगता है कि उनसे कप्तानी वापस लेने में जल्दबाजी की गई। इसके अलावा उन्हें कभी भी इसके पीछे की वजहों के बारे में बताया नहीं गया। माना जा रहा है कि एक लीडरशिप पोजीशन से इस तरह से हटाए जाने के बाद वह दूसरी जिम्मेदारी लेने के इच्छुक नहीं हैं। पीसीबी और शाहीन शाह अफरीदी के बीच पिछले कुछ अरसे से संबंध सामान्य नहीं हैं।


तब मनाने पहुंचे थे मोहसिन
अफरीदी को कप्तानी से हटाने को लेकर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मार्च में संकेत दिए थे। इसके कुछ दिनों के बाद उनसे कप्तानी छीनकर बाबर आजम को सौंप दी गई। इसके बाद पीसीबी की वेबसाइट पर शाहीन शाह अफरीदी की तरफ से बाबर आजम को इसके लिए बधाई दी गई थी। बाद में पता चला कि शाहीन शाह अफरीदी ने असल में ऐसा कुछ कहा ही नहीं था। इसके बाद शाहीन इस बारे में बयान जारी करना चाहते थे, लेकिन तभी मोहसिन नकवी काकुल मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप पहुंचे। यहां पर वह शाहीन को मनाना चाहते थे, लेकिन तेज गेंदबाज पर कोई असर नहीं पड़ा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version