पांच सर्वे में बीजेपी की लहर, यूपी में बंपर जीत के आसार; आ सकती हैं पिछली बार से ज्यादा सीटें
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान शनिवार को सम्पन्न हो गया है। इसके बाद धड़ाधड़ सामने आ रहे एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी की लहर देखने को मिल रहा है। सर्वे रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी ने इस बार भी बीजेपी-एनडीए का जमकर साथ दिया है।कम से कम पांच सर्वे रिपोर्ट्स में यूपी में बीजेपी को पिछली बार से ज्यादा सीटें आती दिखाई गई हैं। हालांकि बता दें कि ये एग्जिट पोल के अनुमान हैं। असली नतीजों के लिए हमें चार जून को मतगणना होने तक का इंतजार करना होगा।यूपी के सियासी रण में इस बार भाजपा और उसके सहयोगी दलों से मुकाबले में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी पूरा जोर लगाया। भाजपा ने एनडीए के लिए प्रदेश में 80 की 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी इंडिया गठबंधन के 79 सीटें जीतने का दावा कर रही थीं लेकिन एक जून की शाम सातवें चरण का मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट्स में जहां विपक्ष के दावे कमजोर पड़ते नज़र आने लगे तो वहीं भाजपा और एनडीए भी 80 सीटों के अपने लक्ष्य को पूरा करते नहीं दिख रहा। हालांकि एनडीए को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं।

जन की बात Exit Poll में यूपी में एनडीए को 68 से 74 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि इंडिया गठबंधन को 6 से 12 सीटें मिलती दिख रही हैं। न्यूज नेशनल के सर्वे में एनडीए को 67 सीटें, इंडिया को 10 सीटें और अन्य को तीन सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं रिपब्लिक टीवी के सर्वे में एनडीए को 69 सीटें, इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि इंडिया न्यूज के सर्वे में एनडीए को 69 सीटें और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलती दिख रही हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 62 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि दो सीटें उसके सहयोगी दल अपना दल के खाते में गई थीं। एनडीए को कुल 80 में से 64 सीटों पर कामयाबी मिली थी। जबकि 10 सीटों पर बसपा और पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस यूपी में सिर्फ रायबरेली सीट ही जीत सकी थी।

अमेठी-रायबरेली-आजमगढ़ में क्या होगा
विभिन्न एग्जिट पोल में जहां बीजेपी की लहर देखने को मिल रही है वहीं स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के एग्जिट पोल में अमेठी, रायबरेली और आजमगढ़ जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर इंडिया गठबंधन के उममीदवारों की जीत का अनुमान लगाया गया है। इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार रायबरेली, अमेठी, मुरादाबाद, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडरकर नगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, जौनपुर, मछलीशहर और गाजीपुर सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत का अनुमान लगाया गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *