पटना में जेपी नड्डा के सामने सीएम नीतीश कुमार बोले- दो बार गलती हुई, उधर चले गए हम
Sharing Is Caring:

बिहार के लोगों ने ऐसा सोचा नहीं था केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पहले लोगों ने फोर लेन सड़क नहीं देखि होगी, पहले सड़क ट्रक के नीचे और सड़क उपर हुआ करती थी, लेकिन आज आज फोर लेन, सिक्स लेन पर गाड़ी सरपट दौड़ रही है, ऐसा कभी बिहार के लोगों ने सोचा नहीं था।

बिहार के सीवान, झंझारपुर, बक्सर, जमुई समेत विभिन्न जिलों में 250 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज खोला जा रहा है। कभी लोगों ने सोचा नही था कि बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्रान्ति आएगी, यह सोच देश के पीएम नरेंद्र मोदी की है। जेपी नड्डा ने कहा कि गया का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल दिल्ली के तर्ज पर है। अब दिल्ली को गया में ला दिया गया है। बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024-25 में 60 हजार करोड़ रुपए विकास के लिए दिए हैं।

जेपी नड्डा ने राजद पर साधा निशाना, कहा- ….नहीं तो मुरेठा वाले आ जाएंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का पिटारा खुल रहा है। विकास के क्षेत्र में बिहार लंबी छलांग लगा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर देश और बिहार में विकास देखना चाहते हैं तो इस मंच पर बैठे लोग बदलना नहीं चाहिए, नहीं तो मुरेठा वाले आ जाएंगे। क्या आप चाहते हैं कि फिर से विकास की गति खत्म हो जाए।

केन्द्रीय मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे गया
केन्द्रीय मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गया पहुंचे, जहां उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे भी मौजूद थे।

अन्य स्वीकृत मेडिकल कॉलेज भी बनकर हो जाएंगे शुरू
सुपौल के राघोपुर रेफरल अस्पताल बनने पर स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि इस अस्पताल में भवन की बहुत कमी थी। जिसके लिए यहां के प्रभारी ने कई बार बताया। उसके बाद मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के सहयोग से आज अस्पताल भवन बना है। हमारी सरकार शुरुआत से ही स्वास्थ्य विभाग के बेहतरी के लिए काम कर रही है। पहले बिहार में चार मेडिकल कॉलेज थे और अभी 12 चालू है। इसके अतिरिक्त भी मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए हैं, जो बहुत जल्द बनकर चालू हो जाएंगे।

सुपौल में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बने नवनिर्मित 50 बेड के अस्पताल भवन का उद्घाटन
सुपौल के राघोपुर रेफरल अस्पताल में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बने नवनिर्मित 50 बेड के अस्पताल भवन का उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल भवन के ऊपरी तल पर दवा भंडार कक्ष का भी उद्घाटन किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित अन्य मंत्रियों ने पटना से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से किया। इधर, जिलाधिकारी कौशल कुमार और पिपरा विधायक रामविलास कामत भी इस कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े। राघोपुर में उद्घाटन के बाद दोपहर करीब 2:55 बजे निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंचकर नवनिर्मित भवन पर लगे शिलापट्ट का अनावरण फीता काटकर किया गया।

मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार जेपी नडडा ने ऑनलाइन किया उद्घाटन
सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के कबीरा पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कबिराधाप का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार जेपी नडडा ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस दौरान राजद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन व प्रखंड प्रमुख सरिता संगम एवं चिकित्सक प्रेम शंकर ने संयुक्त रूप से कबिराधाप स्तिथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलापट्ट का विधिवत लोकार्पण किया।
भागलपुर पहुंचे जेपी नड्डा, खूब हुआ स्वागत
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आईजीआईएमएस पटना के समारोह से निकलने के बाद भागलपुर पहुंच गये हैं। पटना एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर के जरिए भागलपुर पहुंचें। भागलपुर एयरपोर्ट के हेलीपैड से निकलने के बाद वह मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाएंगे। जेपी नड्डा के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी हैं।

भागलपुर पहुंच रहे हैं जेपी नड्डा
जे पी नड्डा भागलपुर के तिलकामांझी में बने 200 करोड़ के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह मॉडल अस्पताल, नारायणपुर पीएचसी, बिहपुर पीएचसी भवन, खरिक सीएचसी अस्पताल के भवन की सौगात भी देंगे। कुछ ही देर में वह वहां पहुंचने वाले हैं।

भागलपुर रवाना हो रहे जेपी नड्डा, जानें वहां क्या है
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आईजीआईएमएस पटना के समारोह से निकलने के बाद भागलपुर रवाना हो रहे हैं। पटना एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर के जरिए भागलपुर पहुंचेंगे। भागलपुर एयरपोर्ट के हेलीपैड से निकलने के बाद वह मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाएंगे।
जेपी नड्डा ने बतया- पीएम मोदी दरभंगा आएंगे
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आने को आतुर हैं। वह दरभंगा में एम्स का जल्द से जल्द शिलान्यास करना चाहते हैं ताकि मिथिलांचल समेत पूरे बिहार के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों की प्रशंसा के साथ अपनी बात खत्म की।
नड्डा ने अमावस्या और पूर्णिमा का अंतर समझाया
जेपी नड्डा ने कहा कि 1990 से 2005 और 2005 से अब तक की यात्रा कैसी रही? आपको अमावस्या और पूर्णिमा का फर्क पता चल जाएगा। पीएमसीएच की कहानी आपको मालूम होगी। 1980 और 1990 के दशक में पीएमसीएच की क्या हालत थी, यह आप जानते हैं। जब नीतीश कुमार आए तो पीएमसीएच की हालत सुधारी। आज पीएमसीएच 5462 बेड का दुनिया का दूसरा बड़ा अस्पताल बन रहा है।

2017 से बदल गई स्वास्थ्य की परिभाषा
इस इंस्टीट्यूट के इतिहास को खंगालेंगे तो पता चलेगा कि शुरुआत से 2005 तक आईजीआईएमएस का क्या हालत था और 2005 के बाद अब तक इस अस्पताल ने विकास की कैसी छलांग लगाई है। आप जब इसके विकास पर ध्यान देंगे तो एनडीए सरकार के मील का पत्थर देंगे। पहले स्वास्थ्य का मतलब होता था कि मरीज बीमार हो तो उसका इलाज करो। अब स्वास्थ्य का मतलब है कि मरीज को बीमार ही नहीं होने देना। स्वास्थ्य विभाग जन्म से लेकर 16 साल तक आपको 26 इंजेक्शन लगाता है, ताकि आप स्वस्थ रह सकें। प्रिवेंटिव मेडिसीन से प्रोमोटिव हेल्थकेयर पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। जेपी नड्डा ने कहा कि आईजीआईएमएस बिहार की ही बल्कि ओडिसा, बंगाल और नेपाल की सेवा कर रहा है। इस इंस्टीट्यूट में 11 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बना है। वर्ल्ड क्लास इलाज की सुविधा इस नेत्र अस्पताल में है। जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पटना एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करवाई। कल मैं उस जमीन को देखने जाऊंगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा की जमीन थोड़ी नीची है और बिहार सरकार ने इसकी भराई की जिम्मेदारी भी उठाई है। हम इसे और ऊंचा करते हुए बनाएंगे।

जेपी नड्डा ने आईजीआईएमएस के संयोग की चर्चा की
मैं अपना यह सौभाग्य मानता हूं कि आईजीआईएमएस आया हूं। यहां पर क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के उद्घाटन का सौभाग्य मिला। एक बहुत ही संयोग की बात है कि जब पिछली बार स्वास्थ्य मंत्री था तो अंतिम शिलान्यास 2019 में यहीं किया था। सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में शिलान्यास किया था और इस बार स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहला उद्घाटन भी इसी आईजीआईएमएस में कर रहा हूं।
खड़े क्यों हो, आगे आकर स्वागत करो नड्डा जी का : नीतीश
नीतीश कुमार लंबे समय के बाद किसी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन के समापन पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के लिए जनता से अपील की कि वह उनका स्वागत करें। पटना में जन्म लेने वाले नड्डा के कामों की तारीफ करते हुए नीतीश ने भीड़ की ओर आवाज लगाते हुए हाथों से इशारा करते हुए कहा- अरे, खड़े क्यों हो? आगे आकर स्वागत करो नड्डा जी का।

सीएम नीतीश बोले- पटना एम्स सुंदर बन गया, अब दरभंगा की बारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे प्रयास से पटना में एम्स बनाया गया। अब यह काफी सुंदर और सुविधाजनक हो गया है। इसके बाद हमने दरभंगा के लिए एम्स मांगा था। इसमें कुछ-कुछ होता रहा, लेकिन अब काम हो रहा है। अब तेजी से काम होगा। केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। दरभंगा में जो जगह एम्स के लिए चुना गया है, उससे दरभंगा का बहुत विस्तार होगा। सड़क चौड़ीकरण कराएंगे। बहुत सुविधा होगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से कहा कि आए हुए हैं तो एक बार देख लीजिएगा कि कितनी अच्छी जगह दिए हैं। अब तेजी से काम होगा। उन्होंने जेपी नड्डा के इस दौरे के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने जेपी नड्डा से पुराने रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि आपका जन्म पटना में ही हुआ है। जब इच्छा करे, बिहार आते रहिए।

महागठबंधन के बारे में बोले- हमसे गलती हुई, दो बार उधर चले गए
सीएम ने कहा कि 2005 से पहले स्वास्थ्य की हालात खराब थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रति माह 39 मरीज आते थे। हमलोग आए तो अस्पताल में मुफ्त दवा की व्यवस्था करवाई गई। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 हजार से ज्यादा मरीज आते हैं। अब बताइए पहले क्या करते थे वो लोग? हमसे गलती हुई कि हम दो बार उधर चले गए। आप बताइए, कोई काम किया है क्या वह लोग! 1990 से 2005 तक क्या हाल था? हमलोग अब बिहार के सभी अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रहे हैं। पीएमसीएच के लिए काम करवा रहे हैं। हमलोग (भाजपा-जदयू) जब साथ रहे, तभी काम किए। उन लोगों के साथ दो बार गए थे, गलती हुई।

सीएम नीतीश कुमार बोले- 2005 में आए तो देखा काम नहीं हो रहा, अब बदल दिया सब
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज आईजीआईएमएस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आईजीआईएमएस की स्थापना 1984 में हुई थी। शुरू में काम हुआ, लेकिन बाद में व्यवस्था काफी खराब हो गई। 2005 में हमलोग आए तो देखा कि यहां काम नहीं हो रहा है। इसके बाद बड़ी संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति की गई। किडनी, हार्ट, कैंसर के इलाज की बेहतर व्यवस्था करवाई गई। बिहार के बाहर लोगों को इलाज के लिए नहीं जाना पड़े, इसके लिए लगातार राज्य सरकार काम कर रही है। अब आंखों के क्षेत्रीय संस्थान का उद्घाटन किया गया है। आईजीआईएमएस में जांच और दवा के लिए पैसे लगते थे। अब हमलोगो ने इसे मुफ्त करवा दिया। अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ाया गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version