पंजाब : नेशनल हेराल्ड मामले पर सांसद औजला ने कहा, चुनाव से पहले कांग्रेस को डराने के लिए की जा रही कार्रवाई
Sharing Is Caring:

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के आरोप पत्र में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और एवं राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी का नाम आने पर पार्टी देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। देशभर में ईडी मुख्यालय के बाहर कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब के जालंधर में भी कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली समेत तमाम कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं।

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। वहीं लैंड स्कैम केस में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई को ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ करार देते हुए कांग्रेस द्वारा बुधवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी को लेकर जालंधर के ईडी दफ्तर के सामने कांग्रेस पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन को लेकर पुलिस फोर्स ईडी दफ्तर के बाहर तैनात की गई है।

इस प्रदर्शन में अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला और राजकुमार वेरका भी शामिल हुए। मीडिया से बात करते हुए गुरजीत औजला ने कहा, “नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट दायर करना निंदनीय है। बिहार और पश्चिम बंगाल के चुनाव नजदीक आ गए है। भाजपा सरकार से नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू सहित तमाम नेता नाराज चल रहे है। वहीं, कांग्रेस के अलायंस को रोकने के लिए और कांग्रेस को डराने के लिए यह किया जा रहा है। लेकिन इस मामले में कांग्रेस कभी नहीं डरेंगी।”

भाजपा कार्यकर्ता के पूर्व सीएम और जालंधर से लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के लापता सांसद नाम के पोस्टर लगाने पर औजला ने कहा, “चन्नी लोगों के मसले हल कर रहे हैं। ऐसे पोस्टर लगाने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है। जल्द पंजाब में होने वाले चुनावों में पार्टियों को इसका असर पता लग जाएगा। चन्नी ने किसानों सहित जालंधर और पंजाब के अन्य मसलों को संसद में रखा। चन्नी लोगों के दिलों में है, ऐसे में इन पोस्टरों से उन्हें कोई असर नहीं पड़ने वाला है।”

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *