छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर शव को थाने से एक किमी दूर खेत में फेंक दिया। यह घटना तर्रेम थाना क्षेत्र का मामला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बीजापुर चंद्रकांत गवर्णा ने एक बयान में कहा कि उनका शव मंगलवार सुबह खेत में मिला और पुलिस को सूचित किया गया।
पीड़ित कुछ दोस्तों के साथ घर के लिए लकड़ी लाने के लिए ट्रैक्टर पर पास के जंगल में गया था। जब वे सोमवार रात करीब 8 बजे वापस लौट रहे थे, तो माओवादियों ने युवक का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। एएसपी ने कहा कि उसका शव तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र के तुरेनार इलाके में एक खेत में मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम अवलम हड़मा (28) बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो ग्रामीणों के साथ घर के लिए लकड़ी लेने युवक भी साथ में जंगल गया हुआ था। जहां नक्सलियों ने पकड़ लिया, और रात भर अपने साथ रखने के बाद आधी रात में धारदार हथियार से हत्या कर दी। ग्रामीण युवक का शव खेत में देखने पर गांव वालों ने तर्रेम थाना में इसकी सूचना दी। यह भी बताया कि कल देर शाम जंगल से ही ग्रामीण युवक का अपहरण कर नक्सली अपने साथ लेकर गए थे। मंगलवार के सुबह धारदार हथियार से हमला कर दिया वारदात को अंज़ाम दिया है। तर्रेम थानाक्षेत्र के तुर्रेपारा की घटना बताई गई है।