प्रत्येक वर्ष की भांति शास्त्री मोंटेसरी स्कूल, राजेंद्र नगर लखनऊ में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ 02 अक्टूबर को ही जन्म लिए मुख्य अतिथि रामानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष पुज्यश्री आनंद नारायण जी महाराज और विद्यालय के प्रबंधक श्री देवेंद्र कुमार जी एवं प्रधानाचार्यl श्रीमती शशि अग्रवाल जी द्वारा महापुरुषों के चित्रों पर टीकाकरण माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन संयुक्त रूप से किया गया।मुख्य अतिथि रामानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष पुज्यश्री आनंद नारायण जी महाराज को शास्त्री मांटेसरी स्कूल विद्यालय प्रबंधक एवम् प्रधानाचार्या द्वारा संयुक रूप से जन्म दिन पर उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर रामानंद फाउंडेशन के ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर एवम् राष्ट्रीय विकास एक्सप्रेस पत्रिका लखनऊ के स्थानीय सम्पादक , प्रमुख अतिथि श्री राजेश गुप्ता जी एवं विशिष्ठ अतिथिके रुप में उपास्थित शिक्षको एवम् प्रतिभागी विद्यार्थियों को उपहार भेंट करते हुए मुख्य सेविका बाल विकास एवम् पुस्ष्ठाहार बछरावा जिला रायबरेली श्रीमती अंजना अवस्थी जी ने उपस्थित जन समुदाय को अपने संबोधन के माध्यम से माता पिता और गुरु एवम् अपने सभी बड़ो को सादर,आदर एवम् प्रणाम करने के लिए प्रेरित किया ।विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया l गीत के बोल इस प्रकार हैं १ बुरा सुनो मत, बुरा ना बोलो, बुरा ना देखो भाई २ आज है 2 अक्टूबर का दिन आज का दिन है बड़ा महान l कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियो शिक्षकों एवम् सभी विद्यार्थियों को भी रामानंद फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पेन , पेंसिल,स्केल, कट्टर रबर आदि सामग्री से सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी विभोर कुमार सहायक अध्यापक मिश्रीलाल, इंदिरा शर्मा, रीता साहू, सिम्मी तिवारी एवं निर्मला गुप्ता एवम् माता पिता अभिभावक भी उपस्थित रहे l समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किए गए एवं “जय जवान जय किसान” तथा महात्मा गांधी अमर रहें, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें के भारत माता की जय जयकार के उदघोष के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ l