राजस्थान में मतदान के दिन जितने नजदीक आते जा रहे हैं पार्टियों को चुनाव प्रचार उतना ही आक्रामक होता जा रहा है। बीजेपी जहां कांग्रेस की सरकार पर निशाना साध रही है। वहीं कांग्रेस भई पीछे नहीं है।
इसी कड़ी में उदयपुर के वल्लभनगर में राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने मंगलवार को जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हुए इसे देश का ‘एक्स-रे’ बताया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर यह पता नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है तो हम भागीदारी की बात कैसे करेंगे।’
रैली में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का चेहरा पूरे दिन टीवी पर दिखता है क्योंकि वो अडाणी-अंबानी को आपका पैसा देते हैं। उन्होंने कहा, ‘आपने कभी किसी किसान, मजदूर को टीवी पर देखा है, नहीं। आपको शाहरुख खान दिख जाएगा, ऐश्वर्या राय दिख जाएंगी, क्रिकेट मैच दिख जाएगा। किसान नहीं दिखने वाला। उधर मजदूर फंसे हुए हैं उत्तराखंड में, जमीन के नीचे। धंसे हुए हैं, 24 घंटे मीडिया क्रिकेट की बात कर रही है। यह अच्छी बात है। दो मिनट उनको भी दे दो। दो मिनट हमारे मजदूरों को भी दे दो। मीडिया में 24 घंटे नरेंद्र मोदी का चेहरा आता है। क्यों आता है? टीआरपी बढ़ती हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी जी इनका काम करते हैं। अडाणी-अंबानी जी- मोदी जी बहुत अच्छा सौदा हैं। नरेंद्र मोदी जी जीएसटी का पैसा उधर भेजते हैं और वो इनका चेहरा इधर दिखाते हैं।’
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए ऐश्वर्या राय और शाहरुख का नाम लेकर मिसाल दी। उन्होंने कहा, ‘आपका ध्यान कभी इधर जाएगा, कभी उधर जाएगा। जेबकतरा क्या करता है। जेबकतरा क्या करता है। वो कहता है भैया उधर देख। वो आपका ध्यान उधर करता है, दूसरी साइड से बंदा आकर जेब काट देता है। नरेंद्र मोदी जी का ध्यान आपका इधर-उधर करने का है। पीछे से अडाणी आकर जेब काट देता है। टीम है। आप लोगों को कहते हैं हिंदू-मुस्लिम पीछे से अडाणी जेब काट देता है। आपको कहते हैं देखों ऐश्वर्या राय नाच रही है, पीछे से जेब काट दी। देखो भैया क्रिकेट चल रहा है, पीछे से जेब काट दी। वो देखो भैया शाहरुख डांस कर रहा है, पीछे से जेब काट दी। तो आपके साथ यह हो रहा है।’
जातीय जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि पहले पीएम कहते थे कि वह ओबीसी हैं, लेकिन जिस दिन उन्होंने (गांधी ने) संसद में जाति जनगणना की मांग उठाई, मोदी ने कहना शुरू कर दिया कि भारत में केवल एक ही जाति है- गरीब। उन्होंने कहा, ‘मोदी ने कहा कि देश में केवल एक ही जाति है- गरीब, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि अरबपतियों की एक और जाति भी है। वह अडानी, अंबानी की जाति है। उनकी एक विशेष जाति है।’