अमीषा पटेल (Ameesha Patel) लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘गदर 2’ को रिलीज होने में ज्यादा दिन नहीं है। फिल्म के टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। तारा सिंह-सकीना की जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेताब हैं।
सनी देओल और अमीषा पटेल ने अभी से फिल्म के लिए प्रमोशन शुरू कर दी है। मंगलवार को एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह माहिम स्थित एक दरगाह पहुंचीं। पपराजी ने उनका यह वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद से अमीषा को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
दरगाह से अमीषा पटेल का वीडियो
अमीषा पटेल ने ब्लैक कलर का अनारकली सूट पहना है। उन्होंने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ है। कैमरे की देखते हुए वह सलाम करती हैं। फिर वह दरगाह पर फूल चढ़ाने के लिए आगे बढ़ती हैं। ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले उन्होंने फिल्म के हिट होने की दुआएं कीं। कई सोशल मीडिया यूजर्स को उनका दरगाह जाना पसंद नहीं आया और इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया।